Odisha: 2021-22 आर्थिक साल के लिए 1.75 लाख करोड़ रुपये की खर्च की मंजूरी, बिल विधानसभा में अनुमोदित
वित्तमंत्री निरंजन पुजारी ने विधानसभा में 2021-22 आर्थिक साल के लिए 1.75 लाख करोड़ रुपये की खर्च के बिल को अनुमोदित किया। पुजारी ने कहा कि कोरोना के कारण खर्च की धारा प्रभावित हुई है एवं केन्द्र हस्तांतरण अंशधन में कमी आयी है।
By Babita KashyapEdited By: Updated: Thu, 01 Apr 2021 02:08 PM (IST)
भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। वित्तमंत्री निरजन पुजारी द्वारा पेश किए गए 2021-22 आर्थिक साल के लिए 1.75 लाख करोड़ रुपये के खर्च मंजूरी बिल को बुधवार को विधानसभा में अनुमोदित कर दिया गया है। इस बिल को पेश करते हुए वित्तमंत्री निरंजन पुजारी ने कहा कि कोरोना के कारण खर्च की धारा प्रभावित हुई है एवं केन्द्र हस्तांतरण अंशधन में कमी आयी है। महामारी के प्रभाव के बावजूद बजट का परिमाण कम नहीं हुआ है बल्कि 16 प्रतिशत वृद्धि हुआ है। यह कम बात नहीं है। इसमें प्रशासनिक व्यय के लिए 85 हजार कोड़ रुपया, कार्यक्रम व्यय के लिए 75 हजार करोड़ रुपया, आपदा संचालन के लिए 3 हजार 50 करोड़ रुपया तथा स्थानीय निकाय संस्था व विकास संस्था को हस्तांतर करने के लिए 6950 करोड़ रुपये के प्रावधान को मंजूरी दी गई है।
पिछले 13 तारीख को 30 तारीख के बीच सदन में विभिन्न मांगों पर चर्चा हो चुकी है। सदन में अनुमोदन मिलने के बाद यह राशि राज्य के सर्वांगीण विकास के साथ विभिन्न जनहित कार्य कार्यक्रम के लिए लगायी जाएगी।बजट में कोरोना के प्रभाव के बावजूद विकास कार्य को अग्रवाधिकर दिया गया है।
मुख्यमंत्री के दूरदर्शी निर्णय एवं आर्थिक संस्थान के सटिक प्रयास से ओडिशा में विशेष कुछ प्रभाव नहीं पड़ा है। इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसे संस्थान भी ओडिशा की प्रशंसा कर चुके हैं। इस विधेयक को दोनों विरोधी कांग्रेस एवं भजापा के सदस्यों ने विरोध किया था जबकि शासक दल के सदस्यों ने समर्थन किया है।
यहां उल्लेखनीय है कि 33 विभाग के खर्च मांग पर विधानसभा में हंगामा जारी रहने से चर्चा नहीं हो पायी थी ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने इन सभी खर्च मांग को 30 मार्च को गिलोटीन के जरिये विधानसभा में अनुमोदित कर दिया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।