Move to Jagran APP

जालसाजी के आरोप में ओडिशा के गोल्डन बाबा गिरफ्तार

चेक जालसाजी मामले में गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर ज्योति रंजन बेउरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, गोल्डन बाबा के खिलाफ पहले से ही 19 मामले दर्ज हैं।

By Edited By: Published: Tue, 01 Jan 2019 04:59 PM (IST)Updated: Wed, 02 Jan 2019 08:32 AM (IST)
जालसाजी के आरोप में ओडिशा के गोल्डन बाबा गिरफ्तार

भुवनेश्वर, जेएनएन। करोड़ों रुपये की चेक जालसाजी के आरोप में गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर ज्योति रंजन बेउरा को चंद्रशेखरपुर थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नगर के नीलाद्री विहार इलाके के कालारंगा निवासी गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर ज्योति रंजन बेउरा को सोने के आभूषण पहनने का शौक है। इसी वजह से उन्हें लोग गोल्डन बाबा के नाम से पुकारते हैं।

गोल्डन बाबा के खिलाफ विभिन्न थानों में 19 मामले दर्ज हैं। पुलिस अब गोल्डन बाबा के राजनीतिक सरपरस्तों की तलाश कर रही है। चंद्रशेखरपुर पुलिस के अनुसार, गोल्डन बाबा ने केंदुझर जिला के बड़बिल की एमएस इंटरप्राइजेज नामक एक कंपनी को 110 करोड़ रुपये का फाइनांस कराने की बात कहकर एक बैंक में चेक दिया था। बदले में कंपनी की ओर से गोल्डन बाबा को कंपनी ने 2030 तक उठाने के लिए 11 चेक दिए थे।

इन्हीं में से एक चेक 2018 अप्रैल एक तारीख का था। गोल्डन बाबा ने इस चेक की तिथि बदलकर एक सितंबर 2018 कर दिया था। यह जालसाजी होने की बात पता चलने पर कंपनी की ओर से चंद्रशेखरपुर थाना, भुवनेश्वर में गोल्डन बाबा उर्फ ज्योति रंजन बेउरा के खिलाफ जालसाजी करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी। इसी आधार पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। बाबा को इसकी भनक लगने पर वह दिल्ली भाग गया। पुलिस लगातार उस पर नजर रखे रही और बाबा के भुवनेश्वर लौटने पर सोमवार को उसे उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया तथा पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। बाबा कई मौकों पर अपने को बीजद का कार्यकर्ता बताता रहा है। इसके मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस उसके राजनीतिक सरपरस्तों की भी छानबीन कर रही है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.