Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Asian Para Games में भाग लेने वाले ओडिशा के हर पैरा-एथलीट को मिलेंगे 10 लाख रुपये, CM पटनायक ने की घोषणा

खिलाड़ियों की सफलता की कामना करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि हमें अपने पैरा एथलीटों पर बेहद गर्व है। पैरा-एथलीट मानवीय भावना और दृढ़ संकल्प का प्रमाण हैं। मैं उन्हें और पूरे भारतीय दल को देश का नाम रोशन करने के उनके प्रयास के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

By Sheshnath RaiEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sat, 21 Oct 2023 02:00 AM (IST)
Hero Image
हर पैरा-एथलीट को मिलेंगे 10 लाख रुपये: पटनायक (file photo)

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 22 अक्टूबर 2023 से शुरू होने वाले एशियाई पैरा खेलों में भाग लेने वाले ओडिशा के 7 पैरा-एथलीटों के लिए 10-10 लाख रुपये के नकद प्रोत्साहन की घोषणा की।

एशियाई पैरा खेल, पूरे महाद्वीप के पैरा एथलीटों को एक साथ लाएंगे, जो उन्हें अपने समर्पण और प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करेंगे।

ओडिशा से प्रतिस्पर्धा करने वाले एथलीटों में मौजूदा पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत भी शामिल हैं। वह पैरा बैडमिंटन मिश्रित एकल स्पर्धा में अपने स्वर्ण पदक का बचाव करेंगे। जकार्ता में हुए पिछले चरण में भगत ने पुरुष युगल में कांस्य पदक जीता था।

ओडिशा के अन्य पैरा एथलीटों में जयंती बेहरा (पैरा-एथलेटिक्स), सौंदर्य कुमार प्रधान (दृष्टिबाधित शतरंज), राखल कुमार सेठी, वी रमेश राव, प्रफुल्ल कुमार खंडायतराय और पूजास्विनी नायक (व्हीलचेयर फेंसिंग) शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः 'मैं पीएम के बयान की सराहना करता हूं' फलस्तीन पर मोदी की तारीफ कर शरद पवार ने बीजेपी नेताओं को सुनाया

खिलाड़ियों की सफलता की कामना करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि हमें अपने पैरा एथलीटों पर बेहद गर्व है। पैरा-एथलीट मानवीय भावना और दृढ़ संकल्प का प्रमाण हैं। मैं उन्हें और पूरे भारतीय दल को देश का नाम रोशन करने के उनके प्रयास के लिए शुभकामनाएं देता हूं।