एटीएम ऑफिसर ने मशीन से उड़ाए 9 लाख 49 हजार 400 रुपये, आधी रात को मौके पर पहुंच लूट की घटना को दिया अंजाम
कटक मधुपाटना थाना अंतर्गत नुआपड़ा में एटीएम से 9 लाख 49 हजार 400 रुपये की लूट की घटना को एटीएम ऑफिसर ने ही अंजाम दिया। उसे पुलिस ने पकड़ लिया है और चोरी किए हुए पैसे भी बरामद कर लिए गए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Thu, 27 Apr 2023 01:21 PM (IST)
संवाद सहयोगी, कटक। कटक मधुपाटना थाना अंतर्गत नुआपड़ा में मौजूद एक्सिस बैंक एटीएम से हुई लूट घटने का कमिश्नरेट पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस लूट के पीछे एटीएम ऑफिसर का हाथ था। खराब होने वाली एक एटीएम मशीन को मरम्मत करने के लिए आकर उसके अंदर से 9 लाख 49 हजार 400 रुपये लूट कर शख्स फरार हो गया।
आरोपित को पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
इस लूट मामले में मधुपाटना थाना पुलिस 42 मौजा थाना अंतर्गत झिंकिरीआ में किराए पर रहने वाला कटक जिला नेमाल थाना अंतर्गत झाड़ेश्वरपुर गांव के राजा उर्फ ऋषिकेश साहू को गिरफ्तार किया है। तलाशी के बाद उसके पास से 9 लाख 40 हजार 800 रूपये बरामद हुए। इसके अलावा लूट में इस्तेमाल होने वाली फ्लैश कटर मशीन, टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल, एटीएम मशीन की चाबी आदि बरामद की गई।
थाने में की गई थी एटीएम लूट की शिकायत
मिली जानकारी के अनुसार, मधुपाटना थाना अंतर्गत नुआपड़ा इलाके में मौजूद एक्सिक्स बैंक एटीएम से पिछले 22 अप्रैल की रात को 9 लाख 40 हजार 800 रूपये लूट होने के आरोप को लेकर थाने में शिकायत दर्ज की गई थी। एटीएम में रूपये जमा करने की जिम्मेदारी पर रहने वाले सीजीओ संस्थान वैल्यू इंडिया लिमिटेड के लोकेशन इंचार्ज ललित मोहन सेनापति की ओर से थाने में लिखित तौर पर यह शिकायत दर्ज की गई थी।घटना की सच्चाई जान पुलिस रह गई हैरान
इस घटना की जांच पड़ताल शुरू करने के पश्चात पुलिस लूट की सच्चाई जानकर हैरान रह गई। इस लूट को एटीएम ऑफिसर राजा ने ही अंजाम दिया था। एटीएम काउंटर में रुपए जमा करने की जिम्मेदारी पर रहने वाला सीजीओ संस्थान वैल्यू इंडिया ने पिछले 18 अप्रैल को रुपए जमा किया था। 22 तारीख को एटीएम से 9 लाख 49 हजार 400 रूपये गायब होने की बात संस्थान को पता चला।
आधी रात को अफसर ने एटीएम से उड़ाए पैसे
पिछले 20 अप्रैल को नुआपड़ा के एक्सिस बैंक एटीएम में गड़बड़ी होने की शिकायत के चलते कंपनी के मुख्यालय से शिकायत आई थी। उसी शिकायत के आधार पर शाम को राजा उस एटीएम में गया था, लेकिन वहां एटीएम मशीन में रुपए रखे जाने वाली जगह पर ताला नहीं लगा था, इस पर उसकी नजर गई। ऐसे में वह रुपए चोरी करने के लिए प्लान बनाया। 22 अप्रैल को उसने एक फ्लैश कटर मशीन खरीदा। उसी दिन देर रात को करीब 3:00 वह एटीएम में फिर से गया।अंधेरे में दिया लूट की घटना को अंजाम
सबसे पहले उसने उस इलाके की बिजली को काट दिया। एटीएम काउंटर के अंदर घुस कर वह सीसीटीवी कैमरा के तार को भी काट दिया । एक ओर जहां एटीएम मशीन की बाहर की तरह की ताला खुला हुआ था, वही अंदर की एटीएम के कैश चेंबर का पासवर्ड उसे पता होने के कारण वह उसे खोलकर आसानी से उसके अंदर से 9 लाख 49 हजार 400 रुपये ले उड़ा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।