Move to Jagran APP

Odisha Crime : भाजपा नेता अभिलाष पंडा पर हमला मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने पांच को धर-दबोचा

ओडिशा में भाजपा प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिलाष पंडा पर हमले मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल भद्रक के चांदबाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत धानकुटा गांव से जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ लौट रहे थे तब हमला कर दिया गया था। इस दौरान अभिलाष पंडा और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

By Sheshnath Rai Edited By: Shashank Shekhar Published: Fri, 31 May 2024 09:22 AM (IST)Updated: Fri, 31 May 2024 09:22 AM (IST)
भाजपा नेता अभिलाष पंडा पर हमला मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने पांच को धर-दबोचा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। भाजपा के प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिलाष पंडा पर हमले के मामले में पुलिस ने देर रात पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। भद्रक जिले के चांदबाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत धानकुटा गांव में चुनाव प्रचार से लौटते समय भाजपा के 20 से अधिक कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया था।

इस घटना में भाजपा के प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिलाष पंडा और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमले में 100 से अधिक बीजद कार्यकर्ताओं की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए धामरा-बासुदेवपुर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

क्या है पूरा मामला

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष और उनकी टीम ने गुरुवार दोपहर धामरा के पास करंजमाल पंचायत के धानकुटा गांव में प्रचार किया। करंजमाल के पूर्व सरपंच रमेश नायक और उनके सहयोगियों ने शशिकादीपुर के पास तलवार और भुजाली से उन पर हमला किया, जब वे शाम करीब 5 बजे चुनाव प्रचार से लौट रहे थे।

उन्होंने अभिलाष के प्रचार वाहन में भी तोड़फोड़ की। हमले में गंभीर रूप से घायल अभिलाष सहित चार लोगों को अन्य साथियों ने खून से लथपथ बाहर निकाला और बासुदेवपुर अस्पताल में भर्ती कराया। भाजपा ने बांसदा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि अभियान में शामिल कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं को हमलावरों ने अगवा भी कर लिया है।

ये भी पढ़ें- 

Odisha News : ओडिशा के राउरकेला में हीट वेव से एक दिन में 19 की मौतें, 104 डिग्री पहुंचा मृतक के शरीर का तापमान

पुरी पटाखा हादसा : CM पटनायक ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश, मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने का एलान


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.