Move to Jagran APP

Rourkela News: मुहर्रम पर सांपद्रायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश, पोस्टर लगाकर की आपत्तिजनक टिप्पणी

ओडिशा के राउरकेला स्थित उदितनगर थाना अंतर्गत मालगोदाम फाटक के पास दो पोस्टर में एक समुदाय विशेष के आस्था वाली तस्वीर लगाकर उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर समाज के लोगों के बीच नाराजगी देखने को मिली। जिस रास्ते में यह पोस्टर चस्पाए गए हैं उस रास्ते से शनिवार को मालगोदाम इमामबाड़ा के मुहर्रम का जुलूस निकल कर मुख्यमार्ग होते हुए राउरकेला जाने वाली है।

By Jagran NewsEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Sat, 29 Jul 2023 01:27 PM (IST)
Hero Image
एक समुदाय विशेष के खिलाफ पोस्टर लगाकर की आपत्तिजनक टिप्पणी। जागरण
संवाद सूत्र, राउरकेला (ओडिशा) : ओडिशा के राउरकेला स्थित उदितनगर थाना अंतर्गत मालगोदाम फाटक के पास सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की साजिश के तहत दो पोस्टर में एक समुदाय विशेष के आस्था वाली तस्वीर लगाकर उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर समाज के लोगों के बीच नाराजगी देखने को मिली।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात किसी असामाजिक तत्व ने एक समुदाय विशेष की आस्था को ठेस पहुंचाने और शहर के शांतिपूर्ण माहौल को भंग करने के नियत से आपत्तिजनक पोस्टर चस्पाए थे। जिस रास्ते में यह पोस्टर चस्पाए गए हैं, उस रास्ते से शनिवार को मालगोदाम इमामबाड़ा के मुहर्रम का जुलूस निकल कर मुख्यमार्ग होते हुए राउरकेला जाने वाली है।

ऐसे में यह पोस्टर उक्त रास्ते में चस्पाए जाने के बाद समुदाय की ओर से इसका विरोध करने के साथ-साथ निंदा की गई है। शनिवार सुबह आपत्तिजनक पोस्टर पर लोगों की नजर पड़ी तो, पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने दोनों पोस्टरों को फाड़ कर जब्त कर लिया है। डीएसपी अनिल प्रधान और इंस्पेक्टर सुब्रत कुमार मेहर मालगोदाम इमामबाड़ा पहुंचे थे।

पुलिस अधिकारियों ने मालगोदाम मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों, सदस्यों और स्थानियों के साथ इस मुद्दे को लेकर बातचीत की। सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिन लोगों ने भी यह हरकत की है, उनके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

वहीं, आज निकलने वाले मुहर्रम जुलूस के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का भी उन्होंने आश्वासन दिया। इस घटना के बाद मालगोदाम को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।