Odisha: गो तस्करों को पकड़ने पहुंचे थे बजरंग दल कार्यकर्ता, समुदाय विशेष के लोगों ने की मारपीट; 10 गंभीर रूप से घायल
ओडिशा के कटक में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि केंद्रपाड़ा से कुछ तस्कर गोवंशों की तस्करी के फिराक में हैं। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बालेश्वर के फुलाडी में उक्त ट्रकों को रोकने की कोशिश की। इसी बीच फुलाड़ी के पास के जनखारी गांव के समुदाय विशेष कुछ लोग वहां पहुंच गये और बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने लगे।
लावा पांडे, बालेश्वर/भुनवेश्वर। ओडिशा के कटक में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि केंद्रपाड़ा से कुछ तस्कर गोवंशों की तस्करी के फिराक में हैं। बजरंग दल कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि गोवंशों को ट्रकों में भरकर पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है।
मिली सूचना के आधार पर बजरंग दल कार्यकर्ता उक्त ट्रक का पीछा करने लगे। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बालेश्वर के फुलाडी में उक्त ट्रकों को रोकने की कोशिश की। इसी बीच, फुलाड़ी के पास के जनखारी गांव के समुदाय विशेष कुछ लोग वहां पहुंच गये।
दोनों पक्षों में जबरदस्त झड़प
उक्त समुदाय विशेष के लोग यह चाह रहे थे कि इन गोवंशों को पश्चिम बंगाल भेजा जाना चाहिए। हालांकि, बजरंग दल के कार्यकर्ता इस गैर कानूनी कार्य को रोकने के लिए पूरी तरह से अड़ गया। इस बात को दोनों तरफ के लोग आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के जबरदस्त झड़प हो गई।बजरंग दल के 10 कार्यकर्ता घायल
मारपीट की इस घटना मे बजरंग के दस कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। घायलों को बालेश्वर जिला मुख्य चिकित्सालय में लाया गया, जहां पर उनके गंभीर हालत को देखते हुए उनको तत्काल कटक के मुख्य चिकित्सालय में इलाज के लिए भेज दिया गया है।
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
इलाके में लोगों के आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।क्या बोले पुलिस पदाधिकारी ?
सदर थाना प्रभारी जयंत बेहेरा ने बताया कि गोवंशो से भरी दो ट्रकों को जब्त कर लिया गया है। पचास से अधिक गोवंश मिले हैं। इनमें से 47 गोवंश जिंदा है, जबकि चार गोवंश मर चुके हैं। इसके अलावा, दो अन्य चार पहिया वाहनों को भी जब्त किया गया है। हालांकि किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस संबंध में सदर थाने में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी है। सभी घायल कटक जिले के बताए गए हैं।
यह भी पढ़ें: झारखंड का यह गांव अन्य के लिए बना प्रेरणा, ग्राम प्रधान के प्रयास व संकल्प ने लिखी नई इबारत
Odisha News: हीराकुद बांध के 463 विस्थापित परिवारों को मिला जमीन का पट्टा, 70 सालों की अवहेलना के बाद आखिर मिला हक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।