Move to Jagran APP

Odisha News: बालेश्वर में आज से नहीं लगेगा कर्फ्यू, स्थिती पूरी तरह से नियंत्रण में; DM ने दी जानकारी

पिछले महीने 17 तारीख को बालेश्वर में सुनहट नामक स्थान पर दो समुदायों के बीच हिंसा हो गई थी। इसके चलते बालेश्वर शहर टाउन थाना तथा सहदेव खूंटा थाना के अंतर्गत आने वाले इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। स्थिति के सुधरने पर कर्फ्यू में भी ढ़ील दी जानें लगी लेकिन कर्फ्यू पूरी तरह से नहीं हटाया गया था। आज कर्फ्यू पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है।

By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Tue, 02 Jul 2024 09:23 PM (IST)
Hero Image
पत्रकारों को संबोधित करते हुए बालेश्वर के जिलाधीश और एसपी
जागरण संवाददाता, बालेश्वर। Baleshwar Curfew पिछले महीने के 17 तारीख को अचानक बालेश्वर शहर के सुनहट नामक स्थान पर दो समुदायों के बीच भड़के दंगे के चलते बालेश्वर शहर के मुख्यतः दो थाना क्षेत्र टाउन थाना तथा सहदेव खूंटा थाना के अंतर्गत आने वाले इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया था।

समय-समय पर कर्फ्यू में पहले चार घंटा, फिर 6 घंटा , फिर 10 घंटा की छूट दिया जाता रहा था। इसके बाद रात्रि कालीन कर्फ्यू रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 तक लगाया जाता था।

कर्फ्यू को लेकर उठ रहे थे सवाल

राज्य पुलिस के जवानों के साथ-साथ पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भी इस दौरान ड्यूटी पर तैनात किए जाते थे। इतने लंबे समय तक बालेश्वर में कर्फ्यू रहने के कारण लोगों के बीच कई प्रकार के सवाल उपजने लगे थे।

कर्फ्यू को लेकर ये बोले एसपी

आखिर और कितने दिन बालेश्वर में लगा रहेगा कर्फ्यू? आखिरकार कर्फ्यू से संबंधित इन सभी सवालों पर आज पूर्ण विराम लगाते हुए बालेश्वर के जिलाधीश आशीष ठाकरे ने आज शाम 7:00 बजे बालेश्वर के एसपी सागरिका नाथ के साथ मिलित तौर पर एक पत्रकार सम्मेलन के जरिए बालेश्वर में आज से कर्फ्यू समाप्त होने की घोषणा की।

अपने संबोधन में बालेश्वर की एसपी सागरिका नाथ ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान कुल 24 मामले दर्ज किए गए हैं , तथा 94 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी सागरिका नाथ ने बताया कि जो लोग सोशल मीडिया पर गलत अफवाह प्रचार किए हैं उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ने बालेश्वर की जनता से अनुरोध किया कि वह भाईचारा बनाए रखें तथा कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में ना ले तथा मिलजुल कर रहे।

जिलाधीश बोले लौट आई है शांति

जिलाधीश ने बताया था कि अब बालेश्वर में पूरी तरह से शांति लौट आई है ,तथा अब कर्फ्यू की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में शांति कमेटी गठन किए गए हैं, तथा समय-समय पर उनके साथ बैठके कर शांति वार्ता का आयोजन जिला प्रशासन करता चला आ रहा है।

जिलाधीश ने आम जनता से अनुरोध किया कि सोशल मीडिया पर किसी तरह का कोई भी भड़काऊ चीजों को न शेयर करें उन्होंने बालेश्वर की जनता से भाईचारा बनाए रखने का अपील किया।

ये भी पढे़ें-

बालेश्वर में हिंसा के दो हफ्ते बाद भी नहीं हटाया जा सका कर्फ्यू, शांति बहाली की कोशिशों में जुटा प्रशासन

Odisha News: बालेश्वर में दो समुदायों के बीच तनाव, 34 लोग गिरफ्तार; कभी भी बंद हो सकता है इंटरनेट; SP ने दी जानकारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।