अगर किसी ने दीवार या खंभे पर चिपकाया विज्ञापन तो...भुवनेश्वर में जगह-जगह इश्तेहार लगाने पर प्रतिबंध, BMC कर सकती है तगड़ी कार्रवाई
राजधानी भुवनेश्वर में घरों की दीवारों पर टुलेट या विज्ञापन चिपका रहे हैं तो सावधान हो जाइए अगर बीएमसी ने कार्रवाई कर दी तो लेने के देने पड़ जाएंगे। बीएमसी ने सख्त चेतावनी दी है कि विज्ञापन चिपकाने से सुंदरीकरण पर्यावरण क्षरण और मानव संसाधन पर असर पड़ता है इन्हें हटाने पर अलग से पैसे खर्च होते हैं। अब तक तीन लोगों पर डेढ़ लाख का जुर्माना लग चुका है।
By Sheshnath RaiEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 13 Dec 2023 01:39 PM (IST)
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में घरों की दीवारों, पेड़ों और बिजली के खंभों या सार्वजनिक स्थल पर पम्पलेट या विज्ञापन चिपका रहे हैं, तो सावधान हो जाइए क्योंकि बीएमसी ने ऐसी जगहों पर विज्ञापन लगाने के लिए तीन लोगों पर 50 हजार रुपये के हिसाब से डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। केवल जुर्माना ही नहीं, बल्कि संबंधित संगठन के खिलाफ नयापल्ली थाना में एफआइआर भी दर्ज की गई है।
रंग-बिरंगे पोस्टरों से खराब हो रही हैं दीवारें
बीएमसी आयुक्त विजय अमृत कुलांगे का कहना है कि लोग बिना अनुमति के विज्ञापन लगा रहे हैं। इससे सुंदरीकरण, पर्यावरण क्षरण और मानव संसाधन पर असर पड़ता है।उन्होंने कहा है कि इस तरह के विज्ञापन से शहर की सुंदरता खराब हो रही है। कुछ लोग और संगठन सुंदरीकरण को खराब कर रहे हैं। कोई पेड़ों पर ट्यूशन के लिए विज्ञापन चिपका दे रहा है, तो बिजली के खंभों पर घर के किराए के लिए टू-लेट का विज्ञापन लगा रहा है। कुछ कंपनी अपने विज्ञापन से दीवारों को पोत दे रही है। कारोबार को बढ़ावा देने के लिए रंग-बिरंगी दीवारों पर पोस्टर चिपका दिए जा रहे हैं।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
तीन लोगों पर लगा डेढ़ लाख का जुर्माना
बीएमसी ने ऐसे तीन फार्म के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और बिना अनुमति अवैध रूप से विज्ञापन जारी करने के लिए तीन लोगों पर 1.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।बीएमसी ने कहा है कि पेड़ों, दीवारों और बिजली के खंभों पर लगे पोस्टर पर्यावरण को नष्ट कर रहे हैं। इनकी सफाई के लिए स्प्रे मशीन और कर्मचारी लगाने पड़ रहे हैं। इससे बीएमसी को अनावश्यक पैसा खर्च करना पड़ रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।