Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

माझी सरकार ने ओडिशा पुलिस प्रशासन में किया बड़ा फेरबदल, कटक-भुवनेश्वर के कमिश्नर बनाए गए सुरेश देवदत्त सिंह

Odisha IPS Officers Transfer ओडिशा की मोहन माझी सरकार ने राज्य के पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है। वाई बी खुरानिया के नए डीजीपी के तौर पर पदभार संभालने के करीब डेढ़ महीने बाद आईपीएस स्तर पर यह फेरबदल हुआ है। खुफिया निदेशक और एडीजी क्राइम ब्रांच से लेकर कटक-भुवनेश्वर पुलिस कमिश्नर तक महत्वपूर्ण और उच्च पदों पर बैठे आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।

By Jagran News Edited By: Mohit Tripathi Updated: Sun, 29 Sep 2024 10:22 PM (IST)
Hero Image
ओडिशा की मोहन माझी सरकार ने राज्य के पुलिस प्रशासन में किया बड़ा फेरबदल।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Odisha IPS Transfer ओडिशा सरकार ने रविवार को राज्य के पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है। वाई बी खुरानिया के नए डीजीपी के तौर पर पदभार संभालने के करीब डेढ़ महीने बाद आईपीएस स्तर पर यह फेरबदल हुआ है।

पुलिस प्रशासन में खुफिया निदेशक, एडीजी क्राइम ब्रांच से लेकर कटक-भुवनेश्वर पुलिस कमिश्नर तक महत्वपूर्ण और उच्च पदों पर बैठे आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।

सुरेश देवदत्त सिंह को कटक-भुवनेश्वर के कमिश्नर नियुक्त

कटक-भुवनेश्वर के पुलिस आयुक्त संजीव पंडा का तबादला कर उन्हें एडीजी प्रशिक्षण और बीजू पटनायक राज्य पुलिस अकादमी (बीपीएसपीए) का निदेशक नियुक्त किया गया है।

सुरेश देवदत्त सिंह को कटक-भुवनेश्वर का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है। वहीं, एके रॉय को डीजी जेल बनाया गया है।

खुफिया निदेशक सौमेंद्र प्रियदर्शी का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें एडीजीपी के आधुनिकीकरण की जिम्मेदारी दी गई है।

गृह विभाग के विशेष सचिव संतोष बाला का तबादला

गृह विभाग के विशेष सचिव संतोष बाला का तबादला कर दिया गया है। उन्हें एससीआरबी और एसएफएसएल के निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। आरपी कोचे को सौमेंद्र प्रियदर्शी की जगह खुफिया निदेशक बनाया गया है।

गृह विभाग के ओएसडी एसएम नरवणे को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा मुद्रण, स्टेशनरी एवं प्रकाशन विभाग का निदेशक लगाया गया है।

विनय तोश मिश्रा को एडीजी क्राइम ब्रांच नियुक्त

क्राइम ब्रांच के एडीजी अरुण बोथरा का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें एडीजीपी रेलवे और तटरक्षक बल का प्रभार दिया गया है। अरुण बोथरा की जगह विनय तोश मिश्रा को एडीजी क्राइम ब्रांच बनाया गया है।

राधाकिशन शर्मा को गृह विभाग में विशेष सचिव का प्रभार

राधाकिशन शर्मा को गृह विभाग में विशेष सचिव का प्रभार दिया गया है। दयाल गंगवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पुलिस मुख्यालय, कटक) का नया प्रभार दिया गया है।

राजेश कुमार का तबादला करके उन्हें विशेष सशस्त्र पुलिस (एसएसथा) का एडीजीपी बनाया गया है। इसी तरह, कटक डीसीपी आर। प्रकाश। उनका तबादला कर उन्हें अपराध शाखा में डीआईजी बनाया गया है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें