Navratri 2022: नारियल दिखाने से रुक जाती हैं बड़ी-बड़ी गाड़ियां, मां की तस्वीर के आगे बन जाता है कृत्रिम पहाड़
Maa Tarini Devi Temple Odisha ओडिशा में स्थित मां तारिणी की तस्वीर कहीं भी रख दो वहां नारियल के कृत्रिम पहाड़ बन जाते हैं। पूरे ओडिशा में हर जिले में हर शहर में मां तारिणी का इस तरह का प्रभाव देखा जाता है। मां तारिणी का मंदिर घटगांव में है।
By Babita KashyapEdited By: Updated: Wed, 21 Sep 2022 08:41 AM (IST)
बालेश्वर, लावा पांडे। आज के विज्ञान के युग में भी ऐसे कई रहस्य हैं जिसे विज्ञान भी नहीं सुलझा पाया है आज हम बात करेंगे ओडिशा के क्योंझर जिला में स्थित मां तारिणी के बारे में। पूरे ओडिशा में इस देवी का इतना बड़ा प्रभाव है कि देवी तारिणी की मूर्ति कहीं भी रख दो चाहें सड़क के किनारे, भीड़भाड़ वाले इलाके में या फिर चौराहे पर वहां पर अपने आप नारियल के कृत्रिम पहाड़ बनने लगते हैं।
नारियल देख रुक जाती है गाड़ी
मां तारिणी का प्रसाद नारियल माना जाता है और नारियल ही चढ़ाया जाता है इसके साथ ही एक अन्य चमत्कार यह भी है कि यदि सड़क के किनारे खड़े होकर कोई भी साधारण व्यक्ति किसी भी बड़ी गाड़ी को चाहे ट्रक हो या फिर बस नारियल दिखाता है तो वह गाड़ी जरूर रुक जाती है और उक्त व्यक्ति से नारियल लेकर तब आगे बढ़ती है।
नारियल लेने पर हो सकती है दुर्घटना
ऐसा माना जाता है जो गाड़ी वाला उक्त व्यक्ति से नारियल नहीं संग्रह करेगा वह गाड़ी किसी भी दुर्घटना का शिकार हो सकती है, इसीलिए चाहे कोई भी गाड़ी वाला हो मालवाहक ट्रक हो यात्री बस या फिर छोटी चार पहिया गाड़ियां वे नारियल अवश्य ले लेते हैं। नारियल लेने के बाद यह गाड़ी वाले घटगांव मां तारिणी के दरबार जाने वाले किसी अन्य गाड़ियों को सौंप देते हैं या फिर उक्त नारियल को उसी स्थान पर रख देते हैं जहां पर माता रानी की तस्वीर लगी होती है।पूरे ओडिशा में है मां तारिणी का प्रभाव
ऐसा नहीं है कि ओडिशा के केवल चंद जिलों में ही इस देवी का प्रभाव है बल्कि पूरे ओडिशा में हर जिले में हर शहर में मां तारिणी का इस तरह का प्रभाव देखा जाता है। अब मां तारिणी के घटगांव में भव्य मंदिर बन चुका है अब केवल ओडिशा से नहीं बल्कि ओडिशा के बाहर से आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु जब ओडिशा आते हैं, मुख्यतः जब उत्तरी ओडिशा का दौरा करते हैं तब वह क्योंझर जिला के मां तारिणी के आश्रम जाना नहीं भूलते।पूरी होती है मनोकामना
यहां एक बात और हम बता दें कि देवी को जो नारियल भक्त भेंट करते हैं उस नारियल के साथ एक अगरबत्ती, एक सिंदूर की पुड़िया, मां की चुनरी और कुछ दक्षिणा नारियल के साथ बांध देते हैं। कई लोग पूरे वर्ष मंगलवार या फिर शनिवार के दिन मां तारिणी को नारियल अर्पित करते हैं। कुछ लोग जो सीधे नारियल घटगांव नहीं भेज पाते वह शहर के विभिन्न स्थानों पर रखी गई मां तारिणी के तस्वीर के पास उक्त नारियल, जिसमें सिंदूर अगरबत्ती और दक्षिणा बंधी रहती है उस स्थान पर रख देते हैं। लोगों का मानना है कि इससे उनकी मनोकामना पूरी होती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।