Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

BJD Candidate List : बीजद ने बालेश्वर लोकसभा सीट सहित विधानसभा के नौ प्रत्याशियों की घोषणा की, यहां देखें पूरी लिस्ट

BJD Candidate List बीजद मुखिया और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बालेश्वर लोकसभा सीट पर पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। नवीन पटनायक ने हाल ही में भाजपा छोड़कर बीजद में शामिल हुईं लेखा श्री को बालेश्वर से उम्मीदवार बनाया है। इसी के साथ नवीन पटनायक ने नौ विधानसभा सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

By Agency Edited By: Mohit Tripathi Updated: Thu, 11 Apr 2024 08:24 PM (IST)
Hero Image
नवीन पटनायक ने बालेश्वर लोकसभा सीट सहित विधानसभा के नौ प्रत्याशियों की जारी की लिस्ट। (फाइल फोटो)

एएनआई, भुवनेश्वर। बीजू जनता दल के मुखिया और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बालेश्वर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। नवीन पटनायक ने हाल ही में भाजपा छोड़कर बीजद में शामिल हुईं लेखा श्री को बालेश्वर से प्रत्याशी बनाया है।

बालेश्वर से लोकसभा का उम्मीदवार घोषित करने के साथ नवीन पटनायक ने नौ विधानसभा सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

बीजद के नौ विधानसभा उम्मीदवारों के नाम

नवीन पटनायक संबलपुर से प्रसन्न आचार्य को, लक्ष्मीपुर से प्रभु जानी को, जबकि पारादीप से गीतांजलि राउतराय को बीजद का विधानसभा उम्मीदवार बनाया है।

— ANI (@ANI) April 11, 2024

इसके अलावा, पटनायक ने तेलकोई से माधव सरदार, रेढ़ाखोल से रोहित पुजारी, तालचेर से ब्रज प्रधान, बालिगुड़ा से चक्रमणि कहंर, नर्ला से मनोरमा मोहंती और भुवनेश्वर मध्य से अनंत नारायण जेना को विधानसभा का टिकट दिया है।

यह भी पढ़ें: BJD Manifesto Committee : बीजद ने मेनिफेस्टो कमेटी का किया गठन, चन्द्रशेखर साहू अध्यक्ष तो इन्हें बनाया संयोजक

Odisha Politics: ओडिशा में उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट कबतक जारी करेगी भाजपा? चुनाव प्रभारी ने क्लीयर कर दी पूरी बात

ORHDC भ्रष्टाचार मामला: कांग्रेस विधायक मोहम्मद मुकिम को हाई कोर्ट से बड़ा झटका, निचली अदालत के फैसले को रखा बरकरार

भुवनेश्वर में नेशनल लेवल महिला खिलाड़ी का शव बरामद, हत्‍या या आत्‍महत्‍या? पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर