BJD Candidate List : बीजद ने बालेश्वर लोकसभा सीट सहित विधानसभा के नौ प्रत्याशियों की घोषणा की, यहां देखें पूरी लिस्ट
BJD Candidate List बीजद मुखिया और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बालेश्वर लोकसभा सीट पर पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। नवीन पटनायक ने हाल ही में भाजपा छोड़कर बीजद में शामिल हुईं लेखा श्री को बालेश्वर से उम्मीदवार बनाया है। इसी के साथ नवीन पटनायक ने नौ विधानसभा सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
एएनआई, भुवनेश्वर। बीजू जनता दल के मुखिया और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बालेश्वर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। नवीन पटनायक ने हाल ही में भाजपा छोड़कर बीजद में शामिल हुईं लेखा श्री को बालेश्वर से प्रत्याशी बनाया है।
बालेश्वर से लोकसभा का उम्मीदवार घोषित करने के साथ नवीन पटनायक ने नौ विधानसभा सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
बीजद के नौ विधानसभा उम्मीदवारों के नाम
नवीन पटनायक संबलपुर से प्रसन्न आचार्य को, लक्ष्मीपुर से प्रभु जानी को, जबकि पारादीप से गीतांजलि राउतराय को बीजद का विधानसभा उम्मीदवार बनाया है।#WATCH | Odisha CM and BJD chief Naveen Patnaik announces the fourth list of 9 candidates for Odisha Assembly Elections and One candidate for Lok Sabha Elections.
— ANI (@ANI) April 11, 2024
(Source-BJD) pic.twitter.com/ZefTv5GPsm
इसके अलावा, पटनायक ने तेलकोई से माधव सरदार, रेढ़ाखोल से रोहित पुजारी, तालचेर से ब्रज प्रधान, बालिगुड़ा से चक्रमणि कहंर, नर्ला से मनोरमा मोहंती और भुवनेश्वर मध्य से अनंत नारायण जेना को विधानसभा का टिकट दिया है।
यह भी पढ़ें: BJD Manifesto Committee : बीजद ने मेनिफेस्टो कमेटी का किया गठन, चन्द्रशेखर साहू अध्यक्ष तो इन्हें बनाया संयोजक
Odisha Politics: ओडिशा में उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट कबतक जारी करेगी भाजपा? चुनाव प्रभारी ने क्लीयर कर दी पूरी बातORHDC भ्रष्टाचार मामला: कांग्रेस विधायक मोहम्मद मुकिम को हाई कोर्ट से बड़ा झटका, निचली अदालत के फैसले को रखा बरकरारभुवनेश्वर में नेशनल लेवल महिला खिलाड़ी का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या? पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।