BJD Manifesto Committee : बीजद ने मेनिफेस्टो कमेटी का किया गठन, चन्द्रशेखर साहू अध्यक्ष तो इन्हें बनाया संयोजक
ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल ने 38 सदस्यीय घोषणा पत्र कमेटी का गठन कर दिया है। इस कमेटी का अध्यक्ष सांसद चन्द्रशेखर साहू हैं। वहीं अमर पटनायक को संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। इस घोषणा पत्र कमेटी में 6 लोगों को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। बीजू जनता दल ने बुधवार को 38 सदस्यों वाली घोषणा पत्र कमेटी का गठन किया है। इसमें सांसद चंद्रशेखर साहू को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि छह लोगों को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
अमर पटनायक कमेटी के घोषणा पत्र कमेटी के संयोजक हैं। वहीं, सस्मित पात्र सह-संयोजक बनाए गए हैं।जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ नेता देवी प्रसाद मिश्रा, प्रताप देव, सुदाम मरांडी, मंगला किसान, पद्मनाभ बेहरा और कस्तूरी महापात्र कमेटी का उपाध्यक्ष बनाया गया हैं।
इन लोगों को बनाया कमेटी का सदस्य
वहीं, नवीन पटनायक की बीजू जनता दल ने सुकांत महापात्र, स्वप्नेंदु मोहंती, अमिया मिश्रा, अतनु सब्यसाची नायक, अच्युत सामंत, अरुण कुमार साहू, संतृप्त मिश्रा, संजय कुमार दासबर्मा, स्नेहांगिनी छुरिया, सुशांत सिंह, दिव्यशंकर मिश्रा, श्रीमयी श्वेतास्निग्धा मिश्रा, चिन्मय साहू, चिरंजीव बिस्वाल, सुभाष सिंह, ब्योमकेश रॉय, देबी रंजन त्रिपाठी, रमेश चन्द्र माझी, दिलीप तिर्की, रवि नारायण नंद, अमरेश पत्री, एसके. निजामुद्दीन, तन्मय स्वांई, ज्योत्सना रानी परिड़ा, बिष्णुप्रिया दास, संजीत मोहंती, पंकिजिनी मंगराज, ममिना नायक और किशोर देवता को घोषणा पत्र कमेटी का सदस्य बनाया गया है।ये भी पढ़ें- Odisha Politics: ओडिशा में उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट कबतक जारी करेगी भाजपा? चुनाव प्रभारी ने क्लीयर कर दी पूरी बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।