Odisha Politics: ओडिशा विधानसभा में भारी हंगामा, आपस में भिड़े BJP व BJD विधायक; अध्यक्ष का तोड़ा माइक
Odisha Politics ओडिशा विधानसभा अधिवेशन में बजट सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा। बीजद विधायकों ने राज्यपाल रघुवर दास के बेटे ललित कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान बीजद और भाजपा के विधायकों के बीच जबरजस्त नोकझोंक देखने को मिली। हंगामे के बीच बीजद विधायक ध्रुव साहू ने विधानसभा अध्यक्ष की माइक तक तोड़ दी।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Odisha Budget Session 2024 ओडिशा विधानसभा अधिवेशन में बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भी राज्यपाल रघुवर दास (Odisha Governor Raghuvar Das) के बेटे ललित कुमार (Raghuvar Das son Lalit Kumar) पर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर हंगामा हुआ।
हंगामा और नारेबाजी के बीच बीजद के विधायक ध्रुव साहू ने विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी के पोडियम पर चढ़ कर उनकी माइक तोड़ दी।
प्रश्नकाल के प्रारंभ होते ही बीजद के विधायक सदन के मध्य भाग में आ गए और राज्यपाल के बेटे पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे।
बीजद व भाजपा विधायकों में नोकझोंक
बीजद के विधायक कहां गई ओड़िया अस्मिता का नारा लगा रहे थे। इस दौरान बीजद और भाजपा के विधायकों में नोकझोंक भी हुई।सदन में हंगामा बढ़ने पर विधानसभाध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने सदन की कार्यवाही को पहले 11:30 बजे तक और फिर अपराह्न चार बजे तक स्थगित कर दिया।
सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित
सदन की कार्यवाही अपराह्न चार बजे फिर शुरू हुई, लेकिन विपक्ष के विरोध-प्रदर्शन के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।