Odisha Election: कटक लोकसभी सीट से BJP और BJD के उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, सदर विधानसभा से इन्होंने किया नामांकन दाखिल
ओडिश में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होंगे और इसके लिए नामांकन प्रक्रिया जारी की गई है। शुक्रवार को इसी क्रम में कटक लोकसभा सीट से बीजू जनता दल के उम्मीदवार संतृप्त मिश्र और भारतीय जनता पार्टी के भर्तृहरि महताब ने अपना नामांकन दाखिल किया। दोनों उम्मीदवारों विशाल रैली में जिलाधीश कार्यालय पहुंचे। इसके अलावा सदर विधानसभा सीट से भी प्रत्याशियों ने अपना पर्चा भरा।
संवाद सहयोगी, कटक। Nomination Filled By Lok Sabha & Assembly Candidates: ओडिश में लोकसभा एवं विधानसभा के लिए एक साथ चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को कटक लोकसभा सीट से बीजू जनता दल के उम्मीदवार संतृप्त मिश्र और भारतीय जनता पार्टी के भर्तृहरि महताब ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इन दोनों उम्मीदवारों ने विशाल रैली में जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरिंदम डाकुआ के समक्ष चार-चार सेट में अपना पर्चा भरा। इससे पूर्व बीजद के उम्मीदवार संतृप्त मिश्र ने सीडीए में मौजूद बीजू पटनायक पार्क के पास पूर्व मुख्यमंत्री बीजू बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
रैली के साथ पहुंचे जिलाधीश कार्यालय
यहां से विशाल बाइक रैली में नगर भ्रमण करते हुए जिलाधीश कार्यालय जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी तरह, भाजपा उम्मीदवार भर्तृहरि महताब भी अपने समर्थकों के साथ कटक जिलाधीश कार्यालय में पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। हालांकि महताब का जुलूस उतना आडंबर पूर्ण नहीं रहा।सदर विधानसभा सीट से इन्होंने किया नामांकन
इनके अलावा सदर विधानसभा सीट से बीजद उम्मीदवार चंद्र सारथी बेहरा, चौद्वार से सौविक विश्वाल, चौद्वार से भाजपा के उम्मीदवार नयन किशोर मोहंती, बारबाटी से कांग्रेस उम्मीदवार सोफिया फिरदौस ने भी जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर वहां निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपना-अपना पर्चा भरा।
सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ विशाल जुलसू में आकर नामांकन पत्र दाखिल किया। बता दें कि कटक लोकसभा सहित इसके अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों पर आगामी 25 मई को मतदान होगा।
कल भर्तृहरि महताब के पक्ष में प्रचार करने कटक आएंगे विदेश मंत्री जयशंकर
विदेश मंत्री सह भाजपा के राज्यसभा सदस्य एस जयंशंकर 5 मई को कटक में चुनाव प्रचार करेंगे। भाजपा सांसद उम्मीदवार भर्तृहरि महताब के पक्ष में जयशंकर प्रचार करेंगे। भर्तृहरि महताब ने मीडिया को बताया है कि कटक शहर के निशामणि कन्वेंशन हाल में आयोजित एक कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर भाग लेंगे।
ओडिशा में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के साथ अन्य राष्ट्रीय नेता के भी आने की जानकारी महताब ने दी है।ये भी पढ़ें-Naveen Patnaik : नवीन पटनायक ने अब इस सीट से भरा नामांकन, दो जगह से चुनाव लड़ेंगे ओडिशा CM
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।