Odisha News: BJP नेता की दादागीरी! बूथ के अंदर घूसकर की तोड़फोड़, पुलिस ने हिरासत में लिया
बोलगड़-बेगुनिया चुनाव क्षेत्र के राजसुनाखला के समीप काउंरिया पाटणा के 114 नंबर बूथ पर बीजेपी नेता नेता प्रशांत जगदेव ने दादागिरी दिखाई। जगदेव बूथ में घुसकर तोड़फोड़ की और इसके बाद वह भुवनेश्वर से सांसद उम्मीदवार अपराजिता षडंगी की गाड़ी से फरार हो रह था लेकिन पुलिस ने भाजपा नेता का पीछा कर उसे दबोच लिया है। इसके बाद पुलिस प्रशांत को हिरासत में ले लिया है।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। भाजपा नेता प्रशांत जगदेव की एक बार फिर दादागिरी देखने को मिली है। जगदेव ने बोलगड़-बेगुनिया चुनाव क्षेत्र के राजसुनाखला के समीप काउंरिया पाटणा के 114 नंबर बूथ में घुसकर तोड़फोड़ किया है।
मतदान के दौरान बूथ के अंदर तोड़-फोड़ करने के बाद वह भुवनेश्वर सांसद उम्मीदवार अपराजिता षडंगी की गाड़ी से फरार हो रहा था कि पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया है। इसके बाद प्रशांत को बोलगड़ थाना ले आयी और उन्हें हिरासत में ले लिया है।
114 नंबर बूथ पर की तोड़फोड़
जानकारी के मुताबिक बोलगड़-बेगुनिया चुनाव क्षेत्र के राजसुनाखला के समीप काउंरिया पाटणा के 114 नंबर बूथ में घुसकर प्रशांत जगदेव ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके साथ ही वहां मतदान कर रहे लोगों के साथ भी दुर्व्यवहार करते हुए प्रिजाइडिंग ऑफिसर एवं पोलिंग आफिसर पर भी हमला किया है।प्रशांत जगदेव यहीं नहीं रूके बूथ के अंदर ईवीएम होर्डिंग को भी तोड़ दिया और फिर वहां से सांसद अपराजिता की गाड़ी से भागने का प्रयास कर रहे थे कि पीछा कर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
चुनाव आयोग से बीजद ने की शिकायत
उन्होंने कहा कि अपराधी को उम्मीदवार बनाकर ओडिशा को अशांत करना चाहती है भाजपा बीजू जनता दल के एक प्रतिनिधि दल ने इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की है। बीजद ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी गुंडा किश्म के व्यक्ति को उम्मीदवार बनाकर ओडिशा का माहौल खराब करना चाहती है।बोलगड़ बेगुनिया बूथ में तोड़-फोड़ की घटना ने प्रमाणित कर दिया है कि भाजपा के गुंडा विधायक उम्मीदवार हैं प्रशांत जगदेव। बीजद ने कहा है कि हमने पहले ही चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि प्रशांत जगदेव हंगामा कर सकते हैं। हालांकि शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
प्रशांत को क्यों गिरफ्तार नहीं किया गया। केन्द्रीय पर्यवेक्षक से मुलाकात कर बीजद ने प्रशांत जगदेव को गिरफ्तार करने की मांग की है। इसके साथ ही अपराजिता के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।