Move to Jagran APP

Sambit Patra Statement: भाजपा नेता संबित पात्रा की फिसली जुबान, PM Modi का नाम लेकर कह दी ये बात

पुरी सीट से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा का एक बयान इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। पात्रा के इस बयान के राज्य वासियों एवं जगन्नाथ भक्तों के साथ ही खुद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कड़े शब्दों में निंदा की है। नवीन पटनायक के बयान पर और वायरल हो रहे वीडियो पर अब भाजपा नेता संबित पात्रा ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी है।

By Sheshnath Rai Edited By: Shashank Shekhar Updated: Mon, 20 May 2024 10:23 PM (IST)
Hero Image
Sambit Patra Statement: भाजपा नेता संबित पात्रा की फिसली जुबान, PM Modi का नाम लेकर कह दी ये बात
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। पुरी संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा का एक बयान इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। पात्रा के इस बयान के राज्य वासियों एवं जगन्नाथ भक्तों के साथ ही खुद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कड़े शब्दों में निंदा की है।

दरअसल, संबित पात्रा का बयान जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें उन्होंने महाप्रभु जगन्नाथ जी को मोदी जी का भक्त बता रहे हैं।

इसी बात को लेकर पूरे प्रदेश से लोगों ने प्रतिक्रिया दी। बीजद ने कहा कि भाजपा प्रसंग हीन हो गई है। ओड़िया अस्मिता को लेकर लड़ाई करने वाली बीजद अब अपने ही जाल में फंस गई है। बीजद ने कहा है कि पिछले चुनाव में जगन्नाथ महाप्रभु की मूर्ति लेकर घुमने वाले संबित पात्र इस बार सभी सीमा को पार कर गए हैं।

बीजद ने संबित पात्रा पर साधा निशाना 

बीजद न कहा है कि पूरी दुनिया जिस महाप्रभु की भक्त है। वहीं, भाजपा नेता कह रहे हैं कि जगन्नाथ महाप्रभु मोदी के भक्त हैं। इतना अहंकार किस लिए? जो अहंकार किया है, वह मिट्टी में मिल गया है।

बीजद ने कहा कि अन्य राज्य का कोई नेता कहता तो अलग बात थी, क्योंकि शायद उसे जगन्नाथ के बारे में पता नही हो, परन्तु पवित्र जगन्नाथ जी की धरती पर जन्म लेना वाले संबित पात्रा ओड़िआ आराध्य को इस प्रकार कैसे कह सकते हैं, बीजद ने सवाल किया है।

महाप्रभु श्री जगन्नाथ पूरे विश्व के भगवान- मुख्यमंत्री

वहीं, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि महाप्रभु श्री जगन्नाथ पूरे विश्व के भगवान हैं। उन्हें किसी एक मनुष्य का भक्त कहना महाप्रभु का अपमान है। यह विश्व के करोड़ों जगन्नाथ भक्तों एवं ओड़िआ समाज का अपमान है। इससे पूरे समाज को दुख हुआ है। महाप्रभु ओड़िया अस्मिता के सबसे बड़े प्रतीक हैं।

उन्होंने महाप्रभु को किसी व्यक्ति का भक्त कहना पूरी तरह से निंदनीय है। मैं भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार के इस तरह की टिप्पणी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। इसके साथ ही महाप्रभु को राजनीति से दूर रखने की अपील करता हूं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा करके आपने ओड़िया अस्मिता को गहरी चोट पहुंचायी है। इसे ओडिशा के लोग लंबे समय तक याद रखेंगे और निंदा करते रहेंगे।

संबित पात्रा ने एक्स पोस्ट पर दी प्रतिक्रिया 

नवीन पटनायक के बयान पर और वायरल हो रहे वीडियो पर अब भाजपा नेता संबित पात्रा ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, "आज पुरी में नरेंद्र मोदी जी के रोड शो की भारी सफलता के बाद मैंने कई मीडिया चैनलों को कई बाइट्स दीं। हर जगह मैंने उल्लेख किया कि मोदी जी श्री जगन्नाथ महाप्रभु के एक उत्साही भक्त हैं। एक बाइट्स के दौरान गलती से। उन इसका उच्चारण बिल्कुल विपरीत है। मैं जानता हूं कि आप भी इसे जानते और समझते हैं। सर, किसी अस्तित्वहीन मुद्दे को मुद्दा न बनाएं। हम सभी की कभी-कभी जुबान फिसल जाती है।"

ये भी पढ़ें-

ओडिशा को चुननी है डबल इंजन की सरकार... पीएम मोदी ने कटक में जनता से कर दी यह डिमांड, कहा- सरकार बनते ही होंगे ये काम

वोट दे रहा है ओडिशा : बूथों के सामने लगी हैं मतदाताओं की लंबी कतारें, शाम तीन बजे तक 48 फीसदी से अधिक वोटिंग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।