Odisha की इन विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, पढ़िए किस उम्मीदवार ने कहां से भरा पर्चा
गुरुवार को कटक सालेपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार अभिनेता अरिंदम राय अपना नामांकन पर दाखिल किया और ज्यूडिशियल अकादमी के पास से वह अपने समर्थकों के साथ एक विशाल जुलूस निकाकर अतिरिक्त जिलाधीश तथा रिटर्निंग अधिकारी उमाकांत राज के समक्ष नामांकन पर्चा भरा। ऐसे ही सालेपुर विधानसभा सीट से बीजद के प्रशांत बेहेरा और निआली विधानसभा चुनाव क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल किया।
संवाद सहयोगी, कटक। कटक सालेपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार अभिनेता अरिंदम राय गुरुवार को अपना नामांकन पर दाखिल किया है।
ज्यूडिशियल अकादमी के पास से वह अपने समर्थकों के साथ एक विशाल जुलूस निकाकर अतिरिक्त जिलाधीश तथा रिटर्निंग अधिकारी उमाकांत राज के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया।
ये लोग साथ में रहे मौजूद
इस मौके पर जिला भाजपा के अध्यक्ष रामनारायण मोहंती,पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष चौधरी हेमंत साहू,वरिष्ठ नेता रश्मि रंजन लेंका, लक्ष्मीधर नाथ, प्रस्तावक नलिनीकांत बेऊरा के साथ साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे। इस मौके पर अरिंदम ने कहा कि, सालेपुर में कई तरह की समस्याएं हैं।खास तौर पर पानी की समस्या से लोग वहां जूझ रहे हैं। इसके अलावा उस इलाके की विशेष कुछ विकास नहीं हो पाई है। जिसके कारण मुझे स्थानीय लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है। मैं वहां पर दिन रात लोगों से जुड़ रहा हूं और वहां पर जिस तरह से मुझे लोग अपना रहे हैं। वहां पर मेरी जीत पक्की है।
नामांकन पर्चा भरते हुए दी जानकारी
उन्होंने कहा कि मैं वहां जीतने के बाद निश्चित तौर पर सालेपुर विधान सभा चुनाव क्षेत्र की विकास के लिए प्राथमिकता देते हुए कार्य करूंगा। नामांकन पर्चा भरने के बाद वह गण माध्यम को जानकारी देते हुए यह बात कही है।बीजद से इन्होंने दाखिल किया नामांक
ठीक उसी प्रकार सालेपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के बीजू जनता दल उम्मीदवार प्रशांत बेहेरा ने भी बुधवार को अपने समर्थकों के साथ आकर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।