Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CBSE Results 2023: सीबीएसई के नतीजे घोषित, ओडिशा में छात्राओं ने मारी बाजी; 93.12फीसदी रहा पास प्रतिशत

Odisha केंद्रीय मध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा परिचालित 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए गये हैं। सीबीएसई 10वीं के नतीजे cbseresults.nic.in में उपलब्ध हैं। इस साल पास दर 93.92फीसदी रही। पिछ्ले साल के मुकाबले इस साल 1.28 फीसदी नतीजे कम हुए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Fri, 12 May 2023 11:58 PM (IST)
Hero Image
सीबीएसई के नतीजे घोषित, ओडिशा में छात्राओं ने मारी बाजी; 93.12फीसदी रहा पास प्रतिशत

संवाद सहयोगी,कटक। केंद्रीय मध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा परिचालित 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए गये हैं। सीबीएसई 10वीं के नतीजे cbseresults.nic.in में उपलब्ध हैं।

छात्राओं ने मारी बाजी

इस साल पास दर 93.92फीसदी रही। पिछ्ले साल के मुकाबले इस साल 1.28 फीसदी नतीजे कम हुए हैं। 99.91फीसदी के साथ त्रिवेंद्रम रेजीयन अव्वल रहा है। ओडिशा में मौजूद विभिन्न सीबीएसई स्कूल में छात्र-छात्राओं ने अच्छे नतीजे हासिल किये हैं।

ऐसे में कटक भुवनेश्वर के विभिन्न स्कुल परिसर में शुक्रवार को नतीजे निकलने के बाद जश्न करते नजर आए। इस साल भी छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड दिया है। 10वीं में 94.25 छात्राओं की पास दर 94.25 फीसदी रही जबकि छात्रों की पास दर 92.27 फीसदी रही।

12वीं में भी कम रहा पास प्रतिशत

इसी प्रकार सीबीएसई 12वीं के नतीजे भी शुक्रवार को घोषित किये गये, जिसमें पास दर 87.33 फीसदी रही। पिछ्ले साल के मुकाबले इस साल पास दर 5 फीसदी कम रही है। इस परीक्षा में छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ दिया है, जहां छात्रों की पास दर 90.68 फीसदी रही।

वहीं छात्रों की पास दर 84.67 फीसदी रही। 12वीं कक्षा की नतिजा में 99.91 फीसदी के साथ तिरुबनंपुरम अव्वल रहा। भुवनेश्वर रेजीयन में पास दर 83.89फीसदी रही।

यहां देखें रिजल्ट

छात्र-छात्रा एवं अभिभावक cbse.nic.in या cbseresults.nic.in वेब साइट पर जाकर नतीजा प्राप्त कर सकेंगे । इसके अलावा digilocker.gov.in में भी नतीजा हासिल कर सकेंगे।

सीबीएसई 12वीं परीक्षा के लिए 19लाख 96हजार 770 छात्र-छात्राओं ने अपना नाम पंजीकृत किया था, जिसमें से करीब 17लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।

इस साल मार्च 15 से 21 तारिख तक सीबीएसई 10वीं परीक्षा की गई थी, जिसमें 21लाख 96हजार 960 परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने के लिए अपना नाम पंजीकरण किया था। इस साल 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए कुल करीब 38 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें