जापान के दौरे पर निकले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, ओडिशा के लिए पूंजी लाने का है लक्ष्य, निवेशकों संग होगी बैठक
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक अपनी पूरी टीम के साथ जापान के दौरे पर गए हैं। उनका मकसद राज्य में पूंजी लाना है। इसके लिए वह वहां निवेशकों के साथ बातचीत करेंगे। मुख्यमंत्री की यात्रा जापान के साथ ओडिशा के व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करेगी।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Mon, 03 Apr 2023 02:07 PM (IST)
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक अपनी पूरी टीम के साथ जापान की यात्रा पर हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य में निवेश लाने के लिए दिल्ली से सोमवार को जापान दौरे पर रवाना हुए। नवीन के साथ चार सदस्यीय उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी जापान दौरे पर गए हैं। प्रतिनिधिमंडल में उद्योग मंत्री प्रताप देव, मुख्य सचिव प्रदीप जेना, प्रमुख उद्योग सचिव हेमंत शर्मा, प्रमुख सचिव इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मनोज मिश्रा और एपिकल के प्रबंध निदेशक भूपेंद्र पूनिया शामिल हैं। इस अवसर पर 5टी के सचिव वीके पांडियन और मुख्यमंत्री के विशेष सचिव विनील कृष्णा भी उपस्थित हैं।
मुख्यमंत्री जापान के कई शहरों का करेंगे दौरा
ओडिशा का एक व्यापार प्रतिनिधि स्टील, एल्यूमीनियम, कपड़ा, खाद्य, खाद्य प्रसंस्करण, हरित हाइड्रोजन और हरे अमोनिया के क्षेत्र में काम करने वाले उद्योगों पर जापान के व्यापारियों के साथ बातचीत करेगा। वह निवेश पर चर्चा करने के लिए निवेशकों के साथ बैठकें भी करेंगे। टोक्यो में निवेशक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के अलावा, विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए बोटो और ओसाका जैसे शहरों की भी यात्रा करेंगे।
मुख्यमंत्री कई अहम बैठकों में लेंगे भाग
मुख्यमंत्री ओडिशा में जापानी निवेश के बारे में विभिन्न उद्यमियों के साथ बातचीत करने वाले हैं। मुख्यमंत्री कुछ सरकारी और व्यावसायिक बैठकों में भाग लेंगे। वह ओडिशा में जापानी निवेश के बारे में विभिन्न उद्यमियों के साथ भी बातचीत करेंगे।जापान से पूंजी लाने की है योजना
गौरतलब है कि दुबई से 21,000 करोड़ रुपये की पूंजी आने के बाद जापान से और पूंजी लाने की योजना है। उद्योग विभाग की टीमें विभिन्न धातु, खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के साथ-साथ आईटी क्षेत्र का दौरा करेंगी। वह निवेशकों को नई औद्योगिक नीति और राज्य सरकार द्वारा औद्योगीकरण के लिए दी जाने वाली वन प्लस सुविधा के बारे में समझाएंगे। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री की यात्रा जापान के साथ ओडिशा के व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।