Odisha के हर पंचायत में बनाए जाएंगे मॉडल स्कूल, हीरक जयंती समारोह में CM माझी ने किया एलान
मुख्यमंत्री मोहन चारण माझी निश्चित कोईली अहमद बक्स सरकारी उच्च विद्यालय के हीरक जयंती समारोह के समापन उत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। वहां उन्होंने संबोधन करते हुए विकास को लेकर पिछली राज्य सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के शासन काल के दौरान शिक्षा क्षेत्र में जितना विकास होना चाहिए था उतना नहीं हुआ है।
संवाद सहयोगी, कटक। राज्य में पिछली सरकार के शासन काल के दौरान शिक्षा क्षेत्र में जितना विकास होना चाहिए था उतना नहीं हो पाया है। आने वाले दिनों में हर एक पंचायत में एक या दो स्कूल को मॉडल स्कूल के तौर पर तैयार किए जाएंगे।
जिसके चलते शिक्षा व्यवस्था में बदलाव आएगा और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे फिर से सरकारी स्कूल को लौटेंगे। केंद्र सरकार के सहयोग से आने वाले दिनों में शिक्षा के विकास के लिए कई ठोस कदम उठाया जाएगा।
यह बात निश्चित कोईली अहमद बक्स सरकारी उच्च विद्यालय के हीरक जयंती समारोह के समापन उत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री मोहन चारण माझी ने कही है।
5टी पर कही ये बात
स्कूल के खेल मैदान में माहांगा के निर्दलीय विधायक शारदा प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि इलाके में पहले जो नेतृत्व कर रहे थे, उन्होंने कई तरह का कचरा छोड़ दिया है। उस कचरे को साफ किया जाएगा। केवल माहांगा नहीं पूरे राज्य भर में इस तरह कचरा जमीन है।
सरकार के द्वारा उसे साफ किया जाएगा। 5टी योजना में विभिन्न स्कूलों में आवश्यकता से अधिक खर्चा किया गया है। उसकी जांच की जाएगी। स्कूल के विकास के लिए इस साल के बजट में व्यवस्था किया जाएगा। हमारी सरकार लोगों की सरकार है।
24 साल के अंदर तत्कालीन मुख्यमंत्री के साथ लोग हाथ मिलाना तो दूर की बात है, उन्हें देखना भी मुश्किल होता था। महाप्रभु के आशीर्वाद से लोगों के बीच वह दूरी अब दूर हुई है। नई सरकार के द्वारा कई योजनाओं को हाथों में लिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।