पश्चिम ओडिशा में CM पटनायक का फोकस! चुनाव में फतह को लेकर BJD का ब्लूप्रिंट तैयार, बूथ स्तर पर तैयारी के निर्देश
पिछले कई दिनों से ओडिशा में चल रही सत्ता पक्ष एवं प्रतिपक्ष के बीच गठबंधन की खबर पर विराम लग गया है और सत्ता पक्ष बीजू जनता दल एवं प्रतिपक्ष भारतीय जनता पार्टी की चुनाव में राह अब अलग हो गई है। ऐसे में तटीय एवं दक्षिण ओडिशा के बाद सीएम पटनायक ने पश्चिम ओडिशा फतह करने की रणनीति बना ली है।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में पिछले कुछ दिनों से चल रही सत्ता पक्ष एवं प्रतिपक्ष के बीच गठबंधन की खबर पर विराम लग गया है। सत्ता पक्ष बीजू जनता दल एवं प्रतिपक्ष भारतीय जनता पार्टी की चुनाव में राह अब अलग-अलग हो गई है।
ऐसे में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए दोनों ही पार्टियों ने रणनीति बनाने एवं उसे जमीन पर उतरने की कसरत तेज कर दिया है। इसी क्रम में तटीय एवं दक्षिण ओडिशा के बाद बीजू जनता दल ने पश्चिम ओडिशा फतह करने की रणनीति बनाई है।
बीजद का ब्लू प्रिंट तैयार
पश्चिम ओडिशा के सभी चुनाव क्षेत्र में पार्टी किस प्रकार से चुनाव जीतेगी उसको लेकर प्रत्येक चुनाव क्षेत्र के हिसाब से बीजू जनता दल ने ब्लूप्रिंट तैयार किया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में नवीन निवास में हुई बैठक में बरगढ़, बलांगीर एवं कालाहांडी संसदीय क्षेत्र पर मंथन किया गया।इन तीन लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 21 विधानसभा सीट के लिए वरिष्ठ नेता एवं पर्यवेक्षकों को दायित्व दिया गया है। खुद नवीन पटनायक ने इनके साथ विस्तार से चर्चा की है। पिछले पंचायत चुनाव में जिस प्रकार से बीजू जनता दल को इस क्षेत्र में सफलता मिली थी उसे दोहराने की रणनीति तैयार की गई है। मुख्यमंत्री ने बूथ स्तर पर तैयारी करने के लिए नेताओं को निर्देश दिया है।
5टी के अध्यक्ष की उपस्थिती में हुई चुनाव क्षेत्र की समीक्षा
5टी अध्यक्ष वी के पांडियन एवं संगठन सचिव प्रणव प्रकाश दास की उपस्थिति में प्रत्येक चुनाव क्षेत्र की समीक्षा की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में संगठन की स्थिति जानने के लिए एक एक पर्यवेक्षक, विधायक एवं अन्य नेताओं के साथ चर्चा की है।सीएम पटनायक ने ये कहा
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर बार जनता का आशा एवं भरोसा हम पर बढ़ा है। हमारी सरकार लोगों के लिए कार्य करती आ रही है। ओडिशा में चल रहा रूपांतरण कार्य प्रत्येक व्यक्ति को खुशी दिया है एवं 5टी उपक्रम ने प्रत्येक राज्यवासियों के जीवन को प्रभावित किया है।
लोगों की राय लेकर हमारी सरकार परियोजना एवं कार्यक्रम चल रही है। अगले 10 वर्ष ओडिशा के लिए काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में एक नया एवं सशक्त ओडिशा बनाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को और अधिक सशक्त करना होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।