Odisha News: 220 करोड़ की कोकीन कोर्ट में किया गया पेश, पारादीप बंदरगाह पर जहाज से बरामद हुआ था नशे की बड़ी खेप
पारादीप बंदरगाह पर विदेशी जहाज से 220 करोड़ की जब्त कोकीन को कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को जगतसिंहपुर जिले के कुजांग में अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश अदालत (एडीजे) की अदालत में पेश किया गया। इस दौरान कोकीन बरामदगी से जुड़े दस्तावेज भी सौंपे गए। अदालत ने कोकीन के 22 पैकेटों से नमूने इकट्ठा किए। उन्हें सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया।
By Jagran NewsEdited By: Shashank ShekharUpdated: Wed, 06 Dec 2023 09:23 PM (IST)
संतोष कुमार पांडेय, अनुगुल। पारादीप बंदरगाह पर एक विदेशी मालवाहक जहाज से 220 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की गई। वहीं, कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को जगतसिंहपुर जिले के कुजांग में अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश अदालत (एडीजे) की अदालत में पेश किया गया।
क्योंकि नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) मामले से निपटने के लिए इस अदालत को नामित किया गया है। साथ ही कोकीन बरामदगी से जुड़े दस्तावेज भी सौंपे गए।
कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में रखा गया कोकीन
जब्त किए गए मादक पदार्थ को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में रखा गया है। अदालत ने कोकीन के 22 पैकेटों से नमूने एकत्र किए और उन्हें सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया, जो इस ड्रग्स की सटीक प्रकृति और रासायनिक संरचना का पता लगाने के लिए नमूनों को राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में भेजेगा।इस बीच सीमा शुल्क विभाग कथित तौर पर इसमें शामिल लोगों की जांच करने के अलावा उन परिस्थितियों की जांच तेज करने की कोशिश कर रहा है, जिनमें कोकीन जहाज तक पहुंची। हालांकि, सूत्रों ने कहा कि चालक दल के सदस्यों के साथ उचित संचार की कमी के कारण जांच की रफ्तार धीमी पड़ गई है।
एमवी डेबी जहाज के चालक दल के 21 सदस्यों से पूछताछ
रिपोर्टों में कहा गया है कि कोकीन जब्ती के संबंध में सीमा शुल्क विभाग की जांच के दायरे में आए कप्तान सहित एमवी डेबी जहाज के चालक दल के 21 सदस्यों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन पूछताछ के दौरान भाषा/संचार बाधा बन रही है। इसलिए, सीमा शुल्क विभाग एक ऐसा दुभाषिया नियुक्त करने पर विचार कर रहा है, जो इनके बीच भाषा के संचार को स्थापित कर सके।ये भी पढ़ें: 'गिरफ्तार कर लो साहब...' बीवी के कैरेक्टर पर शक पर पति ने गला दबाकर की हत्या, खुद पुलिस के पास जाकर किया सरेंडर
सूत्रों ने बताया कि वियतनाम के नागरिक हिंदी, अंग्रेजी और उड़िया भाषा को बोलने या समझने में असमर्थ हैं। पांच दिन पहले सीमा शुल्क अधिकारियों ने अवैध रूप से तस्करी की जा रही कोकिन जब्त किया था, जो एमवी डेबी जहाज में छिपाया हुआ था। एमवी डेबी जहाज पनामा में पंजीकृत है और उसने इससे पहले कभी भारत में प्रवेश नहीं किया था। सीमा शुल्क अधिकारियों को पता चला कि जहाज को इंडोनेशिया बंदरगाह के लिए रवाना होने से पहले 11 अक्टूबर को सऊदी अरब के जेबेल अली बंदरगाह पर लंगर डाला गया था। जेबेल अली बंदरगाह पर कथित तौर पर कुछ नए चालक दल के सदस्यों की अदला- बदली हुई थी। सीमा शुल्क अधिकारी संदिग्ध मादक पदार्थों की तस्करी में उनकी भूमिका की भी जांच कर रहे हैं।ये भी पढ़ें: IT Raid In Odisha: ओडिशा समेत तीन राज्यों में IT का छापा, 50 करोड़ कैश जब्त; जांच के घेरे में अल्कोहल डिस्टिलरी फर्म
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।सूत्रों ने बताया कि वियतनाम के नागरिक हिंदी, अंग्रेजी और उड़िया भाषा को बोलने या समझने में असमर्थ हैं। पांच दिन पहले सीमा शुल्क अधिकारियों ने अवैध रूप से तस्करी की जा रही कोकिन जब्त किया था, जो एमवी डेबी जहाज में छिपाया हुआ था। एमवी डेबी जहाज पनामा में पंजीकृत है और उसने इससे पहले कभी भारत में प्रवेश नहीं किया था। सीमा शुल्क अधिकारियों को पता चला कि जहाज को इंडोनेशिया बंदरगाह के लिए रवाना होने से पहले 11 अक्टूबर को सऊदी अरब के जेबेल अली बंदरगाह पर लंगर डाला गया था। जेबेल अली बंदरगाह पर कथित तौर पर कुछ नए चालक दल के सदस्यों की अदला- बदली हुई थी। सीमा शुल्क अधिकारी संदिग्ध मादक पदार्थों की तस्करी में उनकी भूमिका की भी जांच कर रहे हैं।ये भी पढ़ें: IT Raid In Odisha: ओडिशा समेत तीन राज्यों में IT का छापा, 50 करोड़ कैश जब्त; जांच के घेरे में अल्कोहल डिस्टिलरी फर्म