Lok Sabha Election 2024: ओडिशा और पश्चिम बंगाल पुलिस के बीच हुई बैठक, चुनाव में नशे व अपराधियों पर कसेगा शिंकजा
साधारण चुनाव में ब्राउन शुगर का कारोबार प्रमुख चिंता का कारण बन गया है और ब्राउन शुगर जैसे खतरनाक नशीले पदार्थ को पश्चिम बंगाल के लालगोला मुर्शिदाबाद और बर्दवान जैसी जगह से ओडिशा भेजा जा रहा है। ओडिशा पुलिस ने इसे लेकर चिंता जताई है और पुलिस ने इस पर रोक लगाने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ एक समन्वय बैठक में की।
संवाद सहयोगी, जागरण, कटक। साधारण चुनाव के लिए दिन जितना करीब आता जा रहा है। ब्राउन शुगर का कारोबार उतना ही प्रमुख चिंता का कारण बन गया है। ब्राउन शुगर जैसी खतरनाक नशीले पदार्थ को पश्चिम बंगाल के लालगोला, मुर्शिदाबाद और बर्दवान जैसी जगह से ओडिशा आ रहा है।
उसको लेकर ओडिशा पुलिस ने चिंता जताई है और ब्राउन शुगर पर रोक लगाने के लिए ओडिशा पुलिस महानिदेशक अरुण षड़ंगी ने पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ एक समन्वय बैठक में जोर दिया है।
ओडिशा और बंगाल पुलिस के बीच हुई बैठक
ओडिशा और पश्चिम बंगाल पुलिस के बीच चलने वाली इस समन्यवय बैठक में नशा कारोबार को रोकना, मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ जांच प्रक्रिया को तेज करने के लिए दोनों राज्य के पुलिस अधिकारियों ने सहमति दिया है। पुलिस मुख्यालय से दोनों राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के बीच वर्चुअल मोड में बैठक हुई है।ये हुए बैठक में शामिल
इस बैठक में ओडिशा पुलिस महानिदेशक अरुण कुमार षड़ंगी, डीजी (मुख्यालय) आर.के शर्मा, खुफिया विभाग के निर्देशक सोमेंद्र प्रियदर्शी, डीजी (अनुशासन) संजय कुमार, एडीजी (ऑपरेशन) एस.देवदत्त सिंह, एडीजी (आधुनिककरण) दयाल गंगवार, आईजीपी (प्रोविजनिंग) जितेंद्र कोयल, आईजीपी (कार्मिक) एस.प्रवीण कुमार, आईजीपी (खुफिया) अनूप साहू के साथ-साथ उत्तरांचल रेंज के आईजी दीपक कुमार एवं सीमावर्ती जिला बालेश्वर,मयूरभंज जिला के एसपी भी मौजूद थे।
कई अधिकारी वर्चुअल मोड में रहे उपस्थित
पश्चिम बंगाल के डीजीपी संजय मुखोपाध्याय के साथ कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी वर्चुअल मोड में मौजूद रहे।इसके अलावा पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिलों के एसपी भी इस बैठक में शामिल हुए।ओडिशा के बालेश्वर, मयूरभंज जिलों के सीमा पश्चिम बंगाल से लगी है।ऐसे में इन दो जिलों में शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष चुनाव संचालन करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने चर्चा किया। सीमावर्ती जिलों में किस प्रकार से जांच को कड़े तौर पर पालन किया जाए, उस संबंध में चर्चा की गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।