Move to Jagran APP

मचान पर दंपती, नीचे बाघ...नजर पड़ते ही अटक गई पति-पत्‍नी की सांसे; चीख-पुकार मचाने पर बाघ ने उछलकर...

मचान के ऊपर बैठे दंंपती और नीचे खूंखार बाघ और तो और मचान की ऊंचाई इतनी भी नहीं कि इंसान खुद को ऊपर सुरक्षित महसूस कर सके। कुछ ऐसा ही वाक्‍या ओडिशा के गजपति जिले के मोहना प्रखंड मलासपदर पंचायत के डिम्बिरीपंकल गांव से सामने आया है। मचान पर बैठकर फसल की रखवाली कर रहे दंपती की नजर जैसे ही नीचे सो रहे बाघ पर पड़ी उनके होश उड़ गए।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Thu, 14 Dec 2023 03:23 PM (IST)
Hero Image
मचान के नीचे बाघ के पैरों के चिन्ह को देखते ग्रामीण।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। किसी भी व्यक्ति के सामने या आस-पास व खुले मैदान में बाघ दिख जाए तो उस व्यक्ति की हालत क्या होगी, यह आसानी से समझा एवं महसूस किया जा सकता है। ओडिशा के एक दंपत्ति का बाघ को अति समीप से देखते ही उनके प्राण हलक में अटक गए।

वन विभाग ने दी सावधानी बरतने की सलाह

दंपती चीख पुखार करने लगे और उनकी चीख पुकार सुन मौके पहुंचे ग्रामीणों ने जब बाघ के पैरों के निशान देखे तो उनके भी होश उड़ गए।

toबिना देर किए ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया और मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने हालात जानने के बाद ग्रामीणों को सावधानी बरतने की सलाह दी।

मचान पर बैठकर फसल की रखवाली कर रहे थे दोनों

जानकारी के मुताबिक, दंपती मचान पर बैठकर मक्के की फसल की रखवाली कर रहे थे और मचान के नीचे बाघ सो रहा था। हालांकि जैसे ही दंपत्ति की नजर मचान के नीचे गई तो उनके होश उड़ गए और डरकर चीख निकल गई।

चीख-पुकार सुनने के बाद बाघ जंगल में भाग गया और आस-पास रहने वाले ग्रामीण खेत में पहुंच गए। घटना ओडिशा के गजपति जिले के मोहना प्रखंड मलासपदर पंचायत के डिम्बिरीपंकल गांव की है।

WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.

मचान के नीचे चैन से सो रहा था बाघ

जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात को गांव निवासी आसेली गमांग अपनी पत्नी के साथ मंच पर बैठकर मक्के की फसल की रखवाली कर रहा था। रात करीब 11 बजे दंपती ने बाघ को मंच के नीचे सोते हुए देखा।

यह देखकर दंपति डर गए और चिल्लाने लगे। चीख-पुकार सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे। तब तक बाघ तो चला गया था मगर उसके पैरों के निशान मंच के नीचे पड़े थे।

डर के मारे घरों में दुबके लोग

गांव वालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम वहां पहुंची और लोगों को सावधान रहने को कहा है। वहीं बाघ के इस तरह विचरण को जानने के बाद गांव के लोगों में भय का माहौल बन गया है। लोग डर के मारे घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बोरवेल में फंसी नवजात बच्‍ची की पहली तस्‍वीर आई सामने, देखकर पसीज जाएगा कलेजा; शरीर पर हैं कई जगह जख्‍म

यह भी पढ़ें: Odisha News: 'हरेक जिंदगी अमूल्य...' बोरवेल से मासूम के सफल रेस्क्यू पर मुख्यमंत्री ने जताई खुशी; कह दी ये बड़ी बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।