कटक शहर की एक महिला ट्रेडिंग एप्लीकेशन के माध्यम में फंसकर साइबर अपराध का शिकार हुई है। साइबर अपराधी ने उनके बैंक अकाउंट से 21 लाख रुपये की रकम को लूट ली है जिसको लेकर पीड़िता ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
By Sheshnath RaiEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Sat, 06 May 2023 03:19 AM (IST)
संवाद सहयोगी, कटक। ओडिशा के कटक शहर की एक महिला ट्रेडिंग ऐप्लीकेशन के माध्यम में फंसकर साइबर अपराध का शिकार हुई है। साइबर अपराधी ने उनके बैंक अकाउंट से 21 लाख रुपये की रकम को लूट ली है, जिसको लेकर पीड़िता ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। महिला की शिकायत के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने एक मामला दर्ज करते हुए घटना की छानबीन शुरु की है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले सोमवार को कटक की एक महिला के व्हाट्सएप में एक लिंक आया। उस लिंक में ट्रेडिंग करने के लिए कहा गया था। पीड़ित महिला ने लिंक में ट्रेडिंग ऐप के द्वारा कुछ रुपये निवेश किये थे। उस निवेश पर उन्हें जल्दी डबल रकम मुनाफे के तौर पर वापस मिली।
2 दिन के अंदर 21 लाख गायब
ऐसे में महिला ने लालच में आकर उसमें अधिक रुपये निवेश करने के लिए इच्छा जताई और कुछ रुपए उसमें लगा दिए, लेकिन उनके अकाउंट में मौजूद रहने वाली 21 लाख रुपये की राशि अचानक गायब हो गई।
2 दिन के अंदर रुपये गायब हो जाने के पश्चात महिला सोच में पड़ गई और ऐसे में उसने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस शिकायत के आधार पर घटना की छानबीन गुरुवार से शुरू की गई है। इस लिंक का संपर्क कहां-कहां जुड़ा हुआ है और उसका कौन नियंत्रण कर रहा है उसके बारे में अधिक छानबीन आईपी एड्रेस के माध्यम से करते हुए साइबर अपराधियों तक पहुंचने के लिए साइबर पुलिस की ओर से कोशिश जारी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।