मकर संक्रांंति से पहले पतंग-धागे की दुकान पर पुलिस की छापेमारी, मांझा मिलने से होगी सख़्त कारवाई
कटक में मांंझा धागे की चपेट में आकर लोग घायल हो रहे हैं। मकर संक्रांति से पहले इनकी बिक्री बढ़ जाती है। ऐसे में कोई हादसा न हो लोग इसकी चपेट में आकर किसी दुर्घटना का शिकार न हो जाए इसके लिए सतर्कता दिखाई है। शुक्रवार को शहर के कई दुकानों व मांझा धागे के गोदामों ने पुलिस ने छापामारी की।
संवाद सहयोगी,कटक। मांझा धागे की चपेट में आकर मलाचंडीआ चौक के पास एक मोटरसाइकिल चालक के बुरी तरह से घायल होने के बाद कमिश्नरेट पुलिस हरक़त में आते हुए कटक के विभिन्न मांझा धागा और पतंग दुकान पर छापामारी शुरू कर दी है।
मांझा का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाइ
पुलिस तत्परता दिखाते हुए शुक्रवार से ही कटक डीसीपी के निर्देश अनुसार छापामारी शुरू कर दी है और साथ ही माइक से आम लोगों को सतर्क भी किया जा रहा है। भीड़भाड़ वाले इलाके में पतंग ना उड़ाने के लिए लोगों जागरूक किया जा रहा है।ठीक उसी प्रकार मांझा धागे का कारोबार न करने की भी व्यापारीयों को सलाह दी जा रही है। जो लोग इस नियम का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की पुलिस ने चेतावनी दी है। पुरीघाट थाना पुलिस की ओर से शुक्रवार को सर्वाधिक छापामारी की गई।
गले में धागा फंसकर लोग हो रहे घायल
मांझा धागा और पतंग की बिक्री करने वाले गोदाम पर पुलिस की ओर से छापामारी की गई। जानकारी के अनुसार, मांझा धागा लगकर कटक शहर में इस साल के प्रारंभ से तीन लोग घायल हो चुके हैं।गुरुवार को सीडीए सेक्टर 10 इलाके में रहने वाले प्रमोद सामंतराय बादामबाड़ी से दिन के 2:30 बजे मोटरसाइकिल में वापस घर लौट रहे थे। तभी मलाचंडीआ चौक के पास मांझा धागा उनके गले में लग गया।
हालांकि, उनका गाड़ी तेज ना होने के कारण वह बाल-बाल बच गए और वह सामान्य रूप से घायल हुए हैं। इस घटना को लेकर लोगों के बीच असंतोष फैलने के बाद डीसीपी पिनाक मिश्र ने शहर के हर एक थाना इलाके में छापामारी करने के लिए निर्देश दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।