Online Fraud: WhatsApp पर मिला दोगुना लाभ का ऑफर, फिर लगा 12 लाख का चूना; भूल से भी ना करें ये गलती
Online Fraud। कटक में साइबर अपराधियों ने क्रिप्टो में निवेश पर लाभ का लालच देकर एक महिला बैंक अधिकारी से 12 लाख रुपये ठग लिए। महिला बैंक अधिकारी ने इसे लेकर साइबर थाने में मामला दर्ज करवाई है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि महिला को WhatsApp पर ऑफर मिला था।
By Jagran NewsEdited By: Shashank ShekharUpdated: Sun, 24 Sep 2023 02:40 PM (IST)
संवाद सहयोगी, कटक/भुवनेश्वर: ओडिशा के कटक में साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश पर दोगुना लाभ का लालच देकर एक महिला बैंक अधिकारी से करीब 12 लाख ठग लिए।
बैंक अधिकारी ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर घटना की छानबीन में जुट गई है।पुलिस को नकली यानी फर्जी क्रिप्टो करेंसी वेबसाइट से पैसों का कारोबार होने के बारे में जानकारी मिली है। ऐसे में जिस बैंक अकाउंट से यह पैसा गया है। उसी आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, लालबाग थाना इलाके की एक महिला बैंक अधिकारी के व्हाट्सएप पर 1 सितंबर को एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया था।इस लिंक में यूट्यूब पर चैनल सब्सक्राइब, वीडियो लाइक करने के साथ-साथ गूगल में समीक्षा करना और रेटिंग करने के लिए एवं फेसबुक में पोस्ट लाइक, इंस्टाग्राम हैंडल करने के लिए कहा गया था।
उसके लिए हर लाइक और कमेंट के बदले 50 से 100 रुपये देने की बात कह लालच दी गई थी। महिला बैंक अधिकारी फिर लालच में आकर तैयार हो गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।