Odisha News: हीराकुद बांध से महानदी में छोड़ा गया पानी, कई जिलों में मंडराया बाढ़ का खतर; प्रशासन अलर्ट
हीराकुद बांध में जलस्तर करीब 18 फुट तक बढ़ गया और रविवार को जलस्तर बढ़ने पर बांध के 20 गेट खोलकर पानी महानदी में छोड़ दिया गया। बता दें कि बांध में बाढ़ का पानी जमा हो गया था। बांध से पानी छोड़ने के बाद कई जिलों में बाढ़ का खतरा हो गया है और इन जिलों का प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।
संवाद सहयोगी, संबलपुर। पिछले पांच दिनों के दौरान पश्चिम ओडिशा के संबलपुर, बरगढ़ और झारसुगुड़ा जिला समेत छत्तीसगढ़ प्रदेश में हुई बारिश हुई थी।
बारिश के कारण हीराकुद बांध का जलस्तर करीब 18 फुट तक बढ़ गया था। रविवार को यह पानी महानदी में छोड़ा जा रहा है। इसे लेकर महानदी के तट पर स्थित संबलपुर, सोनपुर, बऊद, अनुगुल, नयागढ़ और कटक जिला प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है।
पूजा-अर्चना के बाद खोला गया गेट
रविवार के पूर्वान्ह के नौ बजे से अपरान्ह के दो बजे तक हीराकुद बांध परिसर में प्रचलित परंपरा के अनुसार पूजा अर्चना और भजन कीर्तन का आयोजन किया गया था। इसके बाद बांध का गेट खोले जाने की प्रक्रिया शुरु हुई।इस अवसर पर, संबलपुर जिलाधीश अक्षय सुनील अग्रवाल, उत्तरांचल पुलिस आईजी हिमांशु लाल, संबलपुर जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार भामो, हीराकुद बांध के मुख्य अभियंता सुशील कुमार बेहेरा समेत अन्य अभियंता उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक भामो ने नारियल फोड़कर गेट खोलने की प्रक्रिया को शुरु किया।
बांध का गेट खोलने की प्रक्रिया करते अधिकारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।