Move to Jagran APP

Rath Yatra 2023: जगन्‍नाथ प्रभु के भक्‍तों पर भारी पड़े सूर्यदेव, सनस्‍ट्रोक से बेहोश हुए सैकड़ों, कई चोटिल

Rath Yatra 2023 पुरी में विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के दौरान रथ खींचने की होड़ में कुछ श्रद्धालु घायल हो गए तो कुछ बेहोश हो गए। हालांकि अभी सभी खतरे से बाहर है। बलभद्र जी का रथ खींचने को लेकर मची थी होड़। ऊपर से धूप और उमस के कारण भी लोग सनस्‍ट्रोक का शिकार हो गए। सभी को अस्‍पताल ले जाया गया और आज ठीक होने के बाद इन्‍हें डिस्‍चार्ज कर दिया गया।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 21 Jun 2023 03:57 PM (IST)
Hero Image
पुरी रथयात्रा में भक्‍तों की भीड़ (Shree Jagannatha Temple Office, Puri)
जागरण संवाददाता, पुरी। पुरी जगन्नाथ धाम में मंगलवार को निकाली गई विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के दौरान बलभद्र जी के रथ खींचने को लेकर मची होड़ के दौरान हुई धक्कम-धक्का में घायल सभी श्रद्धालु स्वस्थ होकर वापस घर लौट गए हैं।

किसी के पैर में आई मोच, तो कोई हुआ बेहोश

पुरी जिला सदर अस्पताल से बुधवार को मिली जानकारी के मुताबिक, अस्पताल पहुंचे अधिकांश भक्त भीषण गर्मी एवं उमस के कारण बेहोश हो गए थे, जबकि रथ खींचने के लिए आगे निकलने की होड़ में गिर जाने से कुछ श्रद्धालुओं के पैर में मोच आ गई थी। इन सभी श्रद्धालुओं को अस्पताल में उपचार के बाद छोड़ दिया गया है।

रथ खींचने को लेकर मची होड़ में धक्‍का-मुक्‍की 

जानकारी के मुताबिक, घायलों में जाजपुर कलिंगनगर के अशोक कुमार पात्र के पैर में मोच आई थी जबकि बौद्ध जिले के रहने वाले कान्हा मेहेर का हाथ टूट गया था। इसके अलावा, घायलों में आन्ध्र प्रदेश से आदित्‍य (पैर में मोच), भुवनेश्वर से संतोष कुमार बेहरा (पैर में मोच), भद्रक से शशिकांत माझी (सिर में चोट), भुवनेश्वर से ही चेतन प्रकाश (पैर में मोच) शामिल थे। इन्हें बलभद्र जी का रथ खींचने को लेकर मची होड़ के दौरान हुई धक्कम-धक्का में नीचे गिर जाने से चोट लगी थी।

श्रद्धालुओं की भक्ति पर सूरज का तेज पड़ा भारी

उसी तरह से गंजाम जिले की हुमा की संध्या रानी साहू, हरियाणा की निर्मला देवी, टिपाशंकर सिंह (जमशेदपुर), मीना सरकार (झारखंड), मानस चन्द्र मीठी (पश्चिम बंगाल), एस.बालपुरान (आन्ध्र प्रदेश), पिंटु सरकार (उत्तर चौबीस परगना, पश्चिम बंगाल), कविता दत्त बिहार, कालिंदी साहू अनुगुल, प्रसन्न मलिक (सुन्दरगढ़), पूजा मलिक (गंजाम), पिताम्बर साहू (बारीपदा), ज्योति प्रकाश दास (जगतसिंहपुर), महेन्द्र बाग (रायगड़ा), गोलक बेहेरा (अनुगुल) आदि भीषण गर्मी एवं उमस के कारण मुर्छित हो गए थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है। 

सनस्‍ट्रोक का शिकार हुए बड़ी संख्‍या में लोग

इसके अलावा, पुरी के भागीरथी जेना का अचनाक सिर चकरा जाने से वह नीचे गिर गए थे। शेषदेव सेक (सम्बलपुर), केशव मलिक (बालेश्वर), मिनती नायक (भद्रक), सुदाम बेहरा को समुद्र किनारे सनस्‍ट्रोक, शेखर महापात्र को कटक मंदिर के पास सनस्‍ट्रोक एवं मध्य प्रदेश की सरस्वती दूबे को समुद्र किनारे सनस्ट्रोक होने से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। इस तरह से भीषण गर्मी एवं उमस के कारण लगभग 200 लोग अस्पताल पहुंचे थे।

सभी घायल श्रद्धालु अभी ठीक हैं

पुरी जगन्नाथ मंदिर के मुख्य प्रशासक रंजन कुमार दास ने कहा है कि घायल सभी श्रद्धालु ठीक हैं। भीषण गर्मी के कारण कुछ श्रद्धालु बेहोश हो गए थे, मगर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छोड़ दिया गया है। वहीं बलभद्र जी का रथ खींचने के दौरान मची होड़ में कुछ श्रद्धालु घायल हो गए थे। सभी श्रद्धालुओं को उपचार के बाद छोड़ दिया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।