आम चुनाव से पहले ED ने अब ओडिशा में मचाया हड़कंप, इस BJD नेता पर की बड़ी कार्रवाई, दस ठिकानों पर चल रही ताबड़तोड़ छापामारी
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद अब ईडी ने ओडिशा में अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। भद्रक जिला भंडारी पोखरी विधानसभा सीट से विधायक तथा पूर्व मंत्री प्रफुल्ल सामल के भद्रक शहर एवं भुवनेश्वर में विभिन्न ठिकानों पर आज ईडी की टीम ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है। इसके अलावा बरपदा इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष के घर पर भी टीम पहुंची हुई है।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार के पूर्व मंत्री तथा भद्रक जिला भंडारीपोखरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रफुल्ल सामल के 10 ठिकानों पर गुरुुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक साथ छापामारी की है। यह छापामारी भद्रक शहर में छह स्थानों पर तथा भुवनेश्वर में चार स्थानों पर की जा रही है। विधायक के विभिन्न ठिकानों के साथ उनके रिश्तेदारों के यहां भी छापामारी किए जाने की सूचना मिली है।
बरपदा इंजीनियरिंग काॅलेज में हुआ था 30 करोड़ का गबन
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार तड़के प्रवर्तन निदेशलय की विशेष टीम भद्रक पहुंची। टीम भद्रक पहुंचने के बाद शहर के नुआ बाजार में मौजूद भंडारीपोखरी विधायक तथा पूर्व मंत्री प्रफुल्ल सामल के आवास के अंदर गई। केन्द्रीय सुरक्षा बल के कड़ी सुरक्षा के बीच ईडी की टीम भद्रक पहुंची है।7 से 8 वर्ष पहले जिले के बरपदा इंजीनियरिंग काॅलेज में 30 करोड़ रुपये गबन का आरोप लगा था। इसे लेकर एकाधिक बार इंजीनियरिंग काॅलेज के कर्मचारियों ने प्रतिवाद किया था। इस बीच कर्मचारियों के वेतन भी रोक दिए गए। ऐसे में वर्षों से वेतन ना मिलने काॅलेज कर्मचारियों ने काॅलेज के सामने, जिलाधीश कार्यालय के सामने, विधानसभा के सामने न्याय के लिए प्रतिवाद किया था। हालांकि, उन्हें सब जगह से निराशा ही हाथ लगी।
इसी मामले को लेकर आज ईडी की छापमारी
कर्मचारियों ने आन्दोलन करने के साथ ही भद्रक बंद का पालन भी किया था। इस समय बरपदा काॅलेज का चेयरमैन बीजद विधायक के लड़के थे।कर्मचारियों ने आरोप लगाया था कि बरपदा इंजीनियरिंग काॅलेज के अध्यक्ष के साथ कुछ कर्मचारियों को मिलाकर काॅलेज की धनराशि हड़प की गई थी।
इसके साथ ही भुवनेश्वर में एक इंजीनियरिंग काॅलेज खोलकर बाद में इस काॅलेज को बेचकर राशि हड़प करने की घटना में विधायक प्रफुल्ल सामल एवं उनके बेटे प्रयासकांति सामल शामिल हैं।
बरपदा इंजीनियरिंग काॅलेज का मामले हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले को लेकर पहले ईडी एवं सतर्कता विभाग से जांच करने की भी मांग की गई थी। इस लिंक को आधार बनाकर आज प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आज बीजद विधायक के घर पर छापामारी करने की सूचना मिली है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।