Move to Jagran APP

शिक्षा मंत्री का 10वीं-12वीं की परीक्षा को लेकर बड़ा बयान, बोले- कोविड प्रतिबंधों के बीच आयोजित होंगी एग्जाम

ओडिसा के शिक्षामंत्री समीर रंजन दस ने कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं को लेकर सोमवार को मीडिया को जानकारी देते हुए कहा है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कोविड-19 के कोविड प्रतिबंध के तहत आयोजित की जाएंगी।

By Sheshnath RaiEdited By: Nirmal PareekUpdated: Mon, 26 Dec 2022 03:33 PM (IST)
Hero Image
शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने 10वीं-12वीं की परीक्षा को लेकर कहा कि कोविड प्रतिबंधों के बीच आयोजित होंगी एग्जाम
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर: ओडिसा के शिक्षामंत्री समीर रंजन दस ने कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। मंत्री समीर रंजन दास ने सोमवार को मीडिया को जानकारी देते हुए कहा है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कोविड-19 के कोविड प्रतिबंध के तहत आयोजित की जाएंगी। इसके बाद इन परीक्षाओं के तैयारी में लगे छात्रों और उनके परिजनों की चिंताएं बढ़ गयी हैं।

कोरोना से सावधान रहने की सलाह

वहीं शिक्षा मंत्री ने छात्रों को कोरोना से सावधान रहने की भी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण दूसरे देशों में बढ़ रहा है। ऐसे में मंत्री ने छात्रों से मास्क पहनने और व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने का भी अनुरोध किया है। उन्होंने बच्चों को केंद्र और राज्य सरकारों के दिशा-निर्देशों के अनुसार मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए कहा है।

चारों तरफ चिंता का माहौल

आगे मंत्री ने कहा कि कोरोना का नया वैरिएंट धीरे-धीरे बढ़ रहा है। इसे लेकर हर तरफ चिंता का माहौल है। दिन प्रतिदिन संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। एक बार फिर लाक डाउन या शट डाउन की समस्या ना आए, उस पर ध्यान देने की जरूरत है।

कोरोना प्रतिबंधों के बीच होगी परीक्षा

स्कूलों में कोरोना नियम अनुपालन करने पर मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार स्कूल में बच्चों को मास्क पहनने एवं व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही आगे होने वाली समेटिव एक एवं प्लस दो (कक्षा 10 और कक्षा 12) परीक्षा कोरोना प्रतिबंद के तहत आयोजित करवाने को लेकर विभाग तैयारी कर रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।