Move to Jagran APP

Odisha News: नुआपाड़ा में रॉयल बंगाल टाइगर के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत, दहशत में ग्रामीण

Odisha ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के सुनाबेड़ा अभ्यारण्य के जलामादेई गांव में रविवार की शाम रॉयल बंगाल टाइगर के हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो जाने से इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने साक्ष्यों की जांच के बाद बाघ के हमले से मौत की पुष्टि की।

By Jagran NewsEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Mon, 20 Mar 2023 07:21 PM (IST)
Hero Image
नुआपाड़ा में रॉयल बंगाल टाइगर के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत
अनुगुल, संतोष कुमार पांडेय। ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के सुनाबेड़ा अभ्यारण्य के जलामादेई गांव में रविवार की शाम रॉयल बंगाल टाइगर के हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो जाने से इलाके में दहशत फैल गई है। मृतिका की पहचान सन्मति बारिक के रूप में हुई है।

सूत्रों के मुताबिक, बाघ बारिक के घर में पिछले हिस्से से घुस गया और उसे जबड़े में दबा कर घसीट ले गया। सूचना के अनुसार स्थानीय निवासियों की चीख-पुकार सुनकर जंगली जानवर बारिक के शव को छोड़कर जंगल में भाग गया।

मौके पर मिले साक्ष्य

घटना की जानकारी होने पर वन-विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पंजे के निशान और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों की जांच के बाद बाघ के हमले से मौत की पुष्टि की।

अधिकारी ने कहा कि एक रॉयल बंगाल टाइगर ने जलामादेई गांव में एक बुजुर्ग महिला पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बाघ का पीछा किया तो वह शव को वहीं छोड़ गया। हालांकि,बाघ ने महिला के शरीर के कुछ हिस्से को खा लिया था।

तेंदुए और टाइगर के हमले में है अंतर

सुनबेड़ा अभयारण्य के रेंजर सिबा प्रसाद खमारी ने बताया कि अगर यह एक तेंदुआ होता, तो यह अपने शिकार को तुरंत नहीं खाता। चूंकि यह रॉयल बंगाल टाइगर था, इसने महिला को मारने के तुरंत बाद शरीर के कुछ हिस्सों को खा लिया।

इसके अलावा, पंजे के निशान भी रॉयल बंगाल टाइगर के शिकारी होने की पुष्टि करते हैं। उन्होंने कहा कि हमने ग्रामीणों को बाघ से सतर्क रहने के लिए आगाह किया है। वन विभाग की टीम बाघ की गतिविधियों को ट्रैक करने के लिए खोज अभियान शुरु कर दिया है ।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।