Move to Jagran APP

Odisha News: चुनाव आयोग ने नियुक्त किए तीन नए एसपी, बृजेश कुमार राय को मिली राउरकेला की कमान

चुनाव आयोग ने कुछ ही दिन पहले राज्य के 8 वरिष्ठ अधिकारियों को चुनाव से दूर रखने के लिए राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिया था और इसके पीछे का कारण बताया था ताकि राज्य में निष्पक्ष चुनाव को सुनिश्चित किया जा सके। बता दें कि इन आठ अधिकारियों में पुलिस महानिरीक्षक (मध्य रेंज) आशीष सिंह जगतसिंहपुर तथा कटक के जिला कलेक्टर एवं पांच पुलिस अधीक्षक शामिल थे।

By Sheshnath Rai Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Fri, 05 Apr 2024 03:42 PM (IST)
Hero Image
चुनाव आयोग ने 3 SP किए नियुक्त (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। चुनाव आयोग ने कुछ ही दिन पहले राज्य के 8 वरिष्ठ अधिकारियों को चुनाव से दूर रखने के राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिया था ताकि राज्य में निष्पक्ष चुनाव को सुनिश्चित किया जा सके।

इन आठ अधिकारियों में पुलिस महानिरीक्षक (मध्य रेंज) आशीष सिंह, जगतसिंहपुर तथा कटक के जिला कलेक्टर एवं पांच पुलिस अधीक्षक शामिल थे।

8 रिक्त पद भरे जाएंगे आज

ऐसे में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इन 8 रिक्त पदों में से तीन पद को आज भरा गया है। इन पदों पर तीन वरिष्ठ एवं तेजतर्रार अधिकारियों को कटक, अनुगुल एवं राउरकेला एसपी का दायित्व दिया गया है।

इसमें प्रकाश आर को कटक का डीसीपी, बृजेश कुमार राय को राउरकेला एसपी तथा उमाशंकर दास को अनुगुल एसपी का दायित्व दिया गया है। बाकी बचे दो जिलाधीश, 3 एसपी एवं केन्द्रांचल रेंज पुलिस आईजी पद अभी भी खाली है जिसे जल्द ही भरा जाएगा।

इनका किया गया तबादला

गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले केन्द्रांचल पुलिस आईजी 2004 बैच के आईपीएस आशीष कुमार सिंह के साथ कटक डीसीपी कुंवर विशाल सिंह, राउरकेला पुलिस एसपी मित्रभानु महापात्र, खुर्दा एसपी युगल किशोर बनोथ, बरहमपुर पुलिस एसपी सर्वणा विवेक एम, अनुगुल एसपी सुधांशु शेखर मिश्र का तबादला किया गया था।

चुनाव आयोग ने जारी किये निर्देश

इन आईपीएस अधिकारियों के अलावा कटक जिलाधीश विनीत भारद्वाज एवं जगतसिंहपुर जिलाधीश पारूल पटवारी को भी चुनावी गतिविधि से दूर रखने के लिए चुनाव आयोग ने निर्देश दिया था।

इन अधिकारियों के विश्वसनीयता के ऊपर संदेह व्यक्त करते हुए चुनाव आयोग ने इन्हें तत्काल चुनावी संबंधित कार्य से अलग रखने को निर्देश जारी किया था। अब इन पदों पर अन्य अधिकारियों नियुक्त किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-

Odisha Crime: महज 600 रुपये के लिए खेला खूनी खेल, पत्‍थर और खंजर से होटल कर्मचारी की बदमाशों ने की दर्दनाक हत्‍या

15 साल की लड़की छह महीने की गर्भवती, ओडिशा में मिली नेपाल से अपहरण कर लाई गई नाबालिग; एक गिरफ्तार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।