Odisha के इस वरिष्ठ IPS अधिकारी पर ECI ने लिया एक्शन! CM पटनायक के विशेष सचिव को किया निलंबित, जानिए वजह
भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने ओडिशा में 1 जून को होने वाले अंतिम चरण के मतदान से पहले मंगलवार को आईपीएस अधिकारी डीएस कुटे को निलंबित कर दिया और छुट्टी पर गए पुलिस सेवा के दूसरे अधिकारी आशीष सिंह की मेडिकल जांच के आदेश दिए हैं। आयोग ने ओडिशा के सीईओ को पत्र लिखकर इस मामले की जानकारी दी है।
पीटीआई, भुवनेश्वर। भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने ओडिशा में 1 जून को होने वाले अंतिम चरण के मतदान से पहले मंगलवार को आईपीएस अधिकारी डीएस कुटे को निलंबित कर दिया और छुट्टी पर गए पुलिस सेवा के दूसरे अधिकारी आशीष सिंह की मेडिकल जांच के आदेश दिए हैं।
आयोग ने ओडिशा के सीईओ को पत्र लिखकर बताया कि वर्तमान में मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के रूप में काम कर रहे 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी डीएस कुटे को चुनाव के संचालन में हस्तक्षेप करने के आरोप में निलंबित गया है।
2010 बैच के आईपीएस आशीष सिंह, जो अब आईजी (सीएम सुरक्षा) के रूप में काम कर रहे हैं, पर कहा कि चूंकि वह 4 मई से मेडिकल छुट्टी पर हैं, इसलिए वह एम्स भुवनेश्वर के निदेशक द्वारा गठित एक विशेष मेडिकल बोर्ड द्वारा विस्तृत चिकित्सा जांच के लिए खुद को प्रस्तुत करेंगे।
ईसीआई के आदेश में कहा गया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए समन्वय करेंगे कि एम्स भुवनेश्वर के निदेशक बीमारी और इलाज का पता लगाने के लिए एक विशेष मेडिकल बोर्ड का गठन करें।
ये भी पढे़ं-
नवीन पटनायक के कांप रहे थे हाथ... VIDEO देख असम के CM हिमंत का छलका दर्द; पांडियन पर आया गुस्सा!नवीन के गढ़ में अमित शाह भरेंगे हुंकार, तीन जगह जनसभा को करेंगे संबोधित; ये हैवीवेट नेता भी करेंगे पार्टी का प्रचार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।