Cuttack Election News: कटक में 25 मई को इन विधानसभा सीटों पर होगा मतदान, इस दिन से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
कटक लोकसभा चुनाव क्षेत्र की 7 विधानसभा सीटों पर 25 मई को और जगतसिंहपुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र के अधीन आने वाली निआली विधानसभा क्षेत्र केंद्रापड़ा लोकसभा चुनाव क्षेत्र अधीन रहने वाली सालेपुर और माहांगा विधान सभा चुनाव क्षेत्र में मतदान एक जून को होगा। वहीं 25 मई को होने वाले चुनाव को लिए 29 अप्रैल को विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी।
संवाद सहयोगी, कटक। Cuttack ELection News: कटक लोकसभा चुनाव क्षेत्र अधीन रहने वाली 7 विधानसभा चुनाव क्षेत्र में 25 मई को और जगतसिंहपुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र अधीन रहने वाली निआली विधानसभा क्षेत्र, केंद्रापड़ा लोकसभा चुनाव क्षेत्र अधीन रहने वाली सालेपुर और माहांगा विधान सभा चुनाव क्षेत्र में मतदान एक जून को किया जाएगा।
हालांकि मई 25 मई के चुनाव के लिए 29 अप्रैल से विज्ञप्ति जारी की जाएगी एवं उसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल प्रक्रिया शुरू होगी।
29 अप्रैल को इन विधानसभा सीटों से होगा नामांकन दाखिल
29 अप्रैल से 6 मई तक कटक लोकसभा चुनाव क्षेत्र अधीन रहने वाली 6 विधानसभा चुनाव क्षेत्र अर्थात बारबाटी कटक, चौद्वार कटक, कटक सदर, बांकी, आठगड़ और बड़ंबा चुनाव क्षेत्र के लिए तमाम विधायक उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।सुविधा एप के माध्यम से नामांकन पत्र करेंगे दाखिल
दिन के 11 से अपराह्न 3 बजे के अंदर नामांकन दाखिल पत्र दाखिल करने की समय सीमा रखी गई है। उसके साथ-साथ ऑनलाइन में भी उम्मीदवार "सुविधा" आप के माध्यम से नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। लेकिन जो लोग ऑनलाइन में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, उन्हें स्टॉल दिया जाएगा।
उसी के अनुसार वह रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष उसका हार्ड कॉपी दाखिल करेंगे। हालांकि कटक लोकसभा चुनाव क्षेत्र के लिए कटक जिलाधीश रिटर्निंग ऑफिसर के जिम्मेदारी पर रहेंगे। उनके कार्यालय में लोकसभा चुनाव क्षेत्र के लिए चुनाव लड़ने वाले तमाम प्रार्थी यां उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
कटक सदर उप जिलाधीश रिटर्निंग ऑफिसर के पास उम्मीदवार पत्र करेंगे दाखिल
जिले के बारबाटी कटक और चौद्वार कटक के लिए कटक सदर उप जिलाधीश रिटर्निंग ऑफिसर रहेंगे। उनके पास यह दो चुनाव क्षेत्र के उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।
ठीक उसी प्रकार कटक सदर के लिए अतिरिक्त उप जिलाधीश शिव टप्पो रिटर्निंग अधिकारी रहेंगे। उनके कार्यालय में सदर चुनाव क्षेत्र के लिए चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।