Cuttack में आबकारी विभाग का एक्शन! छापेमारी में 2 शराब व्यापारी दबोचे, भारी मात्रा में मदिरा बरामद
कटक जिला आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है और इसके साथ शराब कारोबार करने वाले दो नशा व्यापारियों को गिरफ्तार किया। टीम ने छापेमारी करते हुए 377 लीटर शराब और बीयर बरामद की है। चुनाव के कारण शराब की दुकान बंद होने के बाद चोरी से शराब बेचने की खबर जिला आबकारी विभाग को मिली।
संवाद सहयोगी, कटक। कटक जिला आबकारी विभाग आठगड़ इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। इस शराब कारोबार मामले में दो नशा व्यापारियों को गिरफ्तार की गई है।
गिरफ्तार होने वाले आरोपी हैं आठगड़ थाना अंतर्गत गुंडीचापुर के अशोक कुमार राउत (40) और मणिआबांध थाना अंतर्गत खुंटकटा के अभय प्रधान (35)। इनके पास है 377 लीटर शराब और बीयर बरामद की गई है।
कटक में 48 घंटे पहले शराब की दुकानों किया बंद
कटक जिले में चुनाव चलने के कारण 48 घंटा पहले से तमाम शराब की दुकान को बंद कर दिया गया है, लेकिन उसी का फायदा उठाते हुए चोरी से शराब बेचने के बारे में जिला आबकारी विभाग को खबर मिली।उसी खबर के आधार पर जिला आबकारी विभाग की टीम गुंडीचापुर और मणिआबांध इलाके में छापेमारी की और जांच पड़ताल के दौरान इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया एवं भारी मात्रा में शराब बरामद की गई।आरोपी अशोक तमाम शराब को एक चावल के मिल के अंदर छुपा कर रखा हुआ था। जबकि अभय एक तालाब के पास शराब को छुपा कर रखा हुआ था।
ये थे छापेमारी टीम में शामिल
इस छापेमारी में कटक जिला आबकारी एसपी देवाशीष पटेल, डीएसपी निमाइं चरण सिंह, मोबाइल इंस्पेक्टर अभिराम साहु, आठगड़ इंस्पेक्टर हेमानंद महानंदिआ, केंद्रांचल आबकारी खुफिया विभाग के इंस्पेक्टर अबनी महापात्र , आठगड़ के ओआईसी अरूण भोई प्रमुख शामिल थे।
ये भी पढ़ें-Jharkhand News: गिरीडीह के उसरी फॉल में हादसा! जलप्रात में नहाने आए 2 लड़कों की डूबने से मौतVideo: रेलवे स्टेशन पर कोच अटेंडेंट की गुंडागर्दी, 30 सेकेंड में 9 बेल्ट मारे; दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।