Move to Jagran APP

पुरी से अयोध्‍या के बीच सरपट दौड़ेगी एक्‍सप्रेस ट्रेन, रेलमंत्री से लगाई गई गुहार; अब तक नहीं है कोई डायरेक्‍ट ट्रेन

पुरी जगन्‍नाथ धाम में लाखों की तादात में भक्‍तों का आना होता है। वहीं अयोध्‍या में भी भव्य मंदिर में प्रभु श्रीराम का प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। ये दोनों ही जगहें करोड़ों हिंदुओं के लिए आस्था का केन्द्र है। ऐसे में इन दोनों धार्मिक स्थलों के बीच अब एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जानी चाहिए। सैल्‍यूट इंडिया ने इसकी मांग करते हुए रेलमंत्री से मुलाकात की।

By Jagran News Edited By: Arijita Sen Published: Mon, 29 Jan 2024 12:53 PM (IST)Updated: Mon, 29 Jan 2024 12:53 PM (IST)
पुरी से अयोध्‍या के बीच एक्‍सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। पुरी जगन्नाथ धाम से लेकर अयोध्या तक जश्न का माहौल है। पुरी जगन्नाथ कॉरिडोर का भव्य उद्घाटन हो चुका है, तो वहीं अयोध्या के भव्य मंदिर में प्रभु श्रीराम का प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। दोनों धार्मिक स्थल करोड़ों हिंदुओं के लिए आस्था केन्द्र है, ऐसे में दोनों धार्मिक स्थलों के बीच अब एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जानी चाहिए। सैल्यूट तिरंगा ने उक्त मांग करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया है।

पुरी से अयोध्‍या के लिए नहीं कोई सीधी ट्रेन

सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि दल ने कटक में रेल मंत्री से मुलाकात कर यह ज्ञापन दिया है। वर्मा ने कहा कि यह भारतवर्ष और विश्व मानव समुदाय के लिए गौरव की बात है कि पवित्र अयोध्या धाम में भगवान श्री रामचंद्र जी के विग्रह की स्थापना हो चुकी है।

प्रधानमंत्री जी ने इसी के साथ भारतवर्ष में 500 वर्षों के आध्यात्मिक सूखे को भी खत्म कर दिया है। ऐसे में रेल मंत्री से गुहार लगाते हुए सैल्यूट तिरंगा की तरफ से कहा गया है कि प्रत्येक भारतवासी भगवान श्री राम जी का दर्शन करना चाहते हैं। ओड़िशा के लोग भी भगवान श्री राम का दर्शन-पूजन करना चाहते हैं किंतु दुर्भाग्य से पुरी से अयोध्या जंक्शन जाने के लिए कोई भी सीधी ट्रेन नहीं है।

रेल मंत्री संग सैल्‍यूट इंडिया की टीम। 

ट्रेन से पांच राज्‍यों के लोग होंगे लाभान्वित

अतः आपसे करबद्ध निवेदन है कि आप श्रीराम भक्तों और कारसेवकों की भक्तिभावना को ध्यान में रखते हुए आगमी बजट फरवरी, 2024 में एक नियमित सुपरफास्ट ट्रेन-: पुरी से अयोध्या जंक्शन वाया सुलतानपुर चलाने की कृपा करें।

उक्त प्रस्तावित ट्रेन से ओड़िशा, प. बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश राज्य के यात्रियों को भी लाभ होगा। ज्ञापन पत्र देने वाले सदस्यों में सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा, भाजपा कटक नगर अध्यक्ष ललाटेंडू बडू, कमल सिकारिया, सुधाकर कुमार शाही, राजनाथ चतुर्वेदी, प्रकाश अग्रवाल (छोटू), मनोज शर्मा, पवन धानुका प्रमुख शामिल थे।

यह भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधी मशहूर चेस खिलाड़ी पद्मिनी राउत, मुंबई के जयकिशन मनकानी को चुना जीवनसाथी

यह भी पढ़ें: Odisha IPS Transfer: ओडिशा सरकार ने आईपीएस स्तर पर किया बड़ा फेरबदल, देखें किसे मिली कौन सी नई जिम्‍मेदारी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.