फर्जी IB अधिकारी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 5 महिलाओं से की शादी; 49 लड़कियों से कर रहा था कॉन्टैक्ट
शनिवार को कमिश्नरेट पुलिस ने महिलाओं को शादी के बहाने से धोखाधड़ी करने वाले फर्जी इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) अधिकारी को गिरोफ्तार किया है। आरोपित खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) अधिकारी बताता था और वैवाहिक वेबसाइट पर महिलाओं को धोखा देता था। कमिश्नरेट पुलिस ने जाल बिछाकर उसे दबोचा। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अपराध के बाद आरोपित दुबई चला जाता था।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। कमिश्नरेट पुलिस ने शनिवार को शादी के बहाने कई महिलाओं को धोखा देने के आरोप में 36 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सत्यजीत मनगोविंद सामल के रूप में हुई है।
जो खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) अधिकारी बताकर वैवाहिक वेबसाइट पर पीड़ितों को धोखा देता था। सामल जाजपुर जिले का रहने वाला है और भुवनेश्वर के चन्द्रशेखरपुर इलाके में रह रहा था। कमिश्नरेट पुलिस द्वारा बिछाए गए जाल के बाद उसे पकड़ लिया गया।
इतने रुपये की कर चुका है ठगी
सामल को कैपिटल पुलिस स्टेशन में दो पीड़ितों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उसने पहले पीड़ित से 36 लाख रुपये और एक कार तथा दूसरे पीड़ित से 8 लाख रुपये और एक बुलेट की ठगी की थी।पुलिस कमिश्नर संजीव पंडा ने शनिवार को बताया कि आरोपी इन गाड़ियों को किराए पर लगाया था और उससे और पैसा कमा रहा था। वैवाहिक वेबसाइट पर पीड़ितों से चैट करने के बाद,उन्हें अपने चंगुल में फंसा लेता था।
49 लड़कियों के था संपर्क में
अपराध करने के बाद वह दुबई चला जाता था और वहां समय बिताता था। पुलिस आयुक्त ने कहा कि सत्यापन के दौरान यह पाया गया कि सत्यजीत वैवाहिक वेबसाइट के जरिए 5 लड़कियों से शादी की थी और 49 और लड़कियों के साथ संपर्क में था।पुलिस ने शादी के दो एग्रीमेंट दस्तावेज भी जब्त किए हैं।पुलिस आयुक्त पंडा ने कहा कि आरोपी वैवाहिक वेबसाइट पर चैट के जरिए तलाकशुदा महिलाओं को निशाना बनाता था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।