Odisha News: रुपये मांगते हुए युवा राजनेता को दे रहा था धमकी, फर्जी पुलिस कर्मचारी गिरफ्तार
एक युवक खुद को स्पेशल स्क्वॉड का पुलिस कर्मचारी बताकर एक युवा राजनेता से रुपये मांग रहा था और उसे धमकी भी दे रहा था। आरोपित को मधुपाटना थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार होने वाला शातिर ठग व आरोपित की पहचान मधुपाटना थाना अंतर्गत बेलेश्वर बैकुंठ बिहार का तोफान कुमार परिडा (34) के रूप में की गई।
संवाद सहयोगी, कटक। Fake Police Personnal: एक युवक खुद को स्पेशल स्क्वॉड का पुलिस कर्मचारी के तौर पर परिचय देकर एक युवा राजनेता से रुपये मांग रहा था। जिसे मधुपाटना थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार होने वाला शातिर ठग व आरोपित मधुपाटना थाना अंतर्गत बेलेश्वर बैकुंठ बिहार का तोफान कुमार परिडा (34) है। उसके पास से एक फोन और दो सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं।
लेनिन खूंटिआ को दो नंबर से आया था फोन
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले बीजू जनता दल के युवा नेता लेनिन खूंटिआ को दो अलग अलग फोन नंबर से बार-बार फोन आ रहा था।फोन करने वाला व्यक्ति खुद को कटक कमिश्नरेट पुलिस का स्पेशल स्क्वॉड कर्मचारी के तौर पर परिचय दे रहा था। चुनाव के समय पहले दर्ज विभिन्न मामलों में गिरफ्तारी शुरू कर दी गई है।
कॉल को लेकर सबसे पहले लेनिन को हुआ शक
ऐसे में उनकी गिरफ्तार को लेकर भी वह धमकी दे रहा था। 3 लाख रुपये देने पर उनकी गिरफ्तारी को टाला जा सकता है। जिसका भरोसा वह दे रहा था।इस तरह की फोन कॉल वह लेनिन के साथ-साथ तीनीघरिआ के शेषदेव प्रधान, स्टालिन खूंटिआ, सरोज स्वाइं, मानस बस्तिआ, अजय नायक को भी दिया था। हालांकि उस कॉल को लेकर सबसे पहले संदेह लेनिन को हुआ।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।