Odisha Crime News: कटक में फर्जी पुलिस गिरोह का आतंक! इतने लाख रूपये की लूट को दिया अंजाम; आरोपितों की तलाश जारी
कटक में फिर से फर्जी पुलिस गिरोह का आतंक दिखने को मिल रहा है। बता दें किी एक ही दिन में मालगोदाम और पीठापुर इलाके में दो व्यापारियों को लुटेरों ने निशाना बनाया और उनसे 3 लाख 30 हजार रूपये लूट लिए हैं। लूट के दौरान उन्होंने पुलिस का परिचय देते हुए इस अपराधिक वारदात को अंजाम दिया दे दिया।
संवाद सहयोगी, कटक। Odisha Crime News: कटक शहर में फिर से फर्जी पुलिस गिरोह का आतंक दिखने को मिला है। एक ही दिन में मालगोदाम और पीठापुर इलाके में दो व्यापारियों को लुटेरों निशाना बनाते हुए उनसे 3 लाख 30 हजार लूट लिया है।
लुटेरों ने काले रंग के मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया था। पुलिस का परिचय देते हुए इस अपराधिक वारदात को अंजाम दी गई है। इन दो घटनाओं को लेकर बादामबाड़ी और मालगोदाम थाने में दो अलग-अलग मामला दर्ज की गई है।
ऐसे हुई पहली घटना
मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल 24 परगना के शिबू विश्वास शंकरपुर में रह रहे हैं। वह इमिटेशन जेवर व्यापारी हैं। शुक्रवार के दिन वह पीठापुर मूनलाइट लेन रास्ते से इनविटेशन जेवर खरीदने के लिए जा रहे थे। उसी समय उनके पास दो युवक एक काला रंग की मोटरसाइकिल में आ धमके।दोनों युवक खुद को पुलिस कर्मचारी के तौर पर परिचय दिया। चुनाव के लिए पुलिस की ओर से चेकिंग की जा रही है। बैग में क्या है, उसके बारे में शिबू से पुछा। शिबू ने उन्हें 30 हजार रूपये बैग के अंदर से निकाल कर दिखाया।
तभी यह दोनों युवक वह रूपये उनके हाथ से छीन कर तेजी से छत्र बाजार की तरफ फरार हो गए।इस संबंध में शिबू बादामबाड़ी थाने एक में शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस एक मामला दर्ज करते हुए घटना की छानबीन शुरू किया है।
ऐसे हुई दूसरी लूट
ठीक उसी प्रकार केंद्रपड़ा जिला आली थाना इलाके के चंदन कुमार पंडा का एक राशन की दुकान है। वह राशन की सामान खरीदने के लिए शुक्रवार को मालगोदाम आए थे। मालगोदाम के फ्लाई ओवर चौक रास्ते में मालगोदाम की तरफ जाते समय उन्हे दो यूवकों ने रोका।
एक काला रंग के मोटरसाइकिल में उनके पास अचानक से पहुंच गए। दोनों ने खुद को पुलिस के तौर पर परिचय देते हुए आई कार्ड दिखाया। चुनाव के दौरान जांच पड़ताल चल रही है। जांच के लिए उन्होंने उसे उस रास्ते पर रोका और पुछताछ की।वह राशन की सामान खरीदने के लिए 3 लाख रूपये लेकर जाने की बात कही। फिर वह दोनों उनके पास से 3 लाख रूपये लेकर फरार हो गए। इस संबंध में चंदन मालगोदाम थाने में शिकायत दर्ज किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।