Odisha News: पिकनिक मनाने जा रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, ट्रक ने दो लोंगों को रौंदा; मौके पर ही मौत
31 दिसंबर की सुबह बरगढ़ के नागेनपाली स्थित भारतीय खाद्य निगम के सामने घटित सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों अपने परिवार और साथियों के साथ पिकनिक मनाने के लिए संबलपुर स्थित हीराकुद बांध जा रहे थे। वहीं परिवार के अन्य लोग बोलेरो से आ रहे थे। ये लोग बाइक से आ रहे थे तभी एक ट्रक ने रौंद दिया।
संवाद सूत्र, संबलपुर। साल के आखरी दिन यानि 31 दिसंबर की सुबह बरगढ़ शहर के नागेनपाली स्थित भारतीय खाद्य निगम के सामने घटित सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह दोनों अपने परिवार और साथियों के साथ पिकनिक मनाने के लिए संबलपुर स्थित हीराकुद बांध की ओर आ रहे थे।
परिवार के अन्य लोग बोलेरो से आ रहे थे, जबकि यह दोनों बाइक से आ रहे थे तभी सामने से आती एक ट्रक के साथ बाइक की भिड़ंत हो जाने से यह दर्दनाक हादसा हुआ।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार 31 दिसंबर को साल का आखरी और यादगार दिन बनाने के लिए बरगढ़ टाऊन थाना अंतर्गत हाटपदा के वार्ड नंबर तीन निवासी बिश्वनाथ साहू और अर्जुन राऊत अपने परिवार के साथ रविवार की सुबह पिकनिक मनाने के इरादे से निकले थे।विश्वनाथ और अर्जुन होंडा साईन बाईक से हीराकुद की ओर आ रहे थे तभी विपरीत दिशा से आती एक ट्रक के साथ नागेनपाली एफसीआई गोदाम के सामने बाईक की टक्कर हो गई, जिससे दोनों ट्रक के चक्के के नीचे आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
बरगढ़ ग्रामीण थाना पुलिस को इस हादसे के बारे में खबर मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों मृतकों के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद घटना की जांच शुरू कर दी।इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा दोनों मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने के अलावा ओवरब्रिज के पास अवैध रूप से खड़े सैकड़ों ट्रकों को हटाने की भी मांग की गई है।
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले BJP और BJD में गठबंधन की कितनी है संभावना, भाजपा सांसद ने कर दिया साफ
ये भी पढ़ें: Cabinet Meeting: ओडिशा कैबिनेट की बैठक में 13 अहम प्रस्ताव पास, सिविल सर्विस की आयु बढ़ाकर किया गया 38 साल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।