Move to Jagran APP

Odisha Tiger Reserve Fire: ओडिशा टाइगर रिजर्व के जंगलों में लगी आग, बुझाने के लिए युद्ध स्तर पर ऑपरेशन जारी

ओडिशा के मयूरभंज जिले के सिमलीपाल टाइगर रिजर्व (एसटीआर) के अंदर रविवार को 31 जगहों पर आग लग गई और राज्य सरकार ने जंगल की आग पर काबू पाने के लिए पर्याप्त अग्निशमन उपकरणों के साथ रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को भेजा है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को करीब 13 जगहों पर आग लगने की घटनाएं देखी गई थीं।

By Agency Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sun, 21 Apr 2024 06:05 PM (IST)
Hero Image
ओडिशा टाइगर रिजर्व के जंगलों में लगी आग (File Photo)
पीटीआई, बारीपदा (ओडिशा)। ओडिशा सरकार ने मयूरभंज जिले के सिमलीपाल टाइगर रिजर्व (एसटीआर) के अंदर लगी जंगल की आग को बुझाने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को लगाया है। आग बुझाने के लिए पर्याप्त अग्निशमन उपकरणों के साथ जवानों को भेजा गया है।

रविवार को 31 स्थानों पर लगी आग

मिली जानकारी के मुताबिक एक एसटीआर में रविवार को लगभग 31 स्थानों पर आग लगी हुई है और वन अधिकारी पिछले कुछ दिनों से आग की घटनाओं को देख रहे हैं।

वहीं शनिवार करीब 13 जगहों पर आग लगने की घटनाएं देखी गई थीं, जो कि रविवार को यह संख्या बढ़कर 31 हो गई।

एसटीआर के फील्ड निदेशक ने ये कहा

एसटीआर के फील्ड निदेशक प्रकाश चंद गोगिनेनी ने इसको लेकर कहा कि एसटीआर में आग बुझाने को लेकर युद्ध स्तर पर ऑपरेशन जारी रहा है और आगे के बिंदुओं पर ध्यान देते हुए सभी संवेदनशील स्थानों पर कर्मचारियों और अग्निशमन दस्तों को भी लगाया है।

वन विभाग के अधिकारी ने ये भी बताया कि ओडिशा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स (ओडीआरएएफ) की टीम भी आग बुझाने में सहायता कर रही हैं।

ये भी पढे़ं-

Odisha Forest Fire: ओडिशा में 853 जगहों पर जल रहे जंगल, वन विभाग के हाथ लगी सिर्फ निराशा

भीषण गर्मी में लोगों पर बिजली कटौती और लो वोल्टेज की मार, ओडिशा सरकार ने बिजली कंपनियों को दिए ये निर्देश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।