नव दास की आज है पहली पुण्यतिथि: बेलपहाड़ में मिनी मैराथन तथा मोमबत्ती यात्रा निकाल दी गई श्रद्धांजलि
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तथा झारसुगुड़ा विधायक स्व नव किशोर दास की पहली पुण्य तिथि पर बेलपहाड़ में मिनी मैराथन तथा मोमबत्ती यात्रा निकाल नव दास को श्रद्धांजलि दी गई। इसमें स्व नव दास के पुत्र विशाल दास भी शामिल हुए। सभी ने स्व दास के फोटो पर माल्यार्पण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मिनी मैराथन अटल चौक से गोमाडेरा के शहीद स्तम्भ पर समाप्त हुई।
संसू, ब्रजराजनगर। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तथा झारसुगुड़ा विधायक स्व नव किशोर दास की पहली पुण्य तिथि पर सोमवार को बेलपहाड़ में भी नव दास फाउंडेशन द्वारा सुबह मिनी मैराथन तथा शाम को मोमबत्ती शोभायात्रा निकालकर स्व दास को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
मैराथन में नव दास के बेटे विशाल भी हुए शामिल
मिनी मैराथन अटल चौक से शुरू होकर गोमाडेरा के शहीद स्तम्भ पर समाप्त हुई। इसमें 12 वर्ष से 85 वर्ष तक के लोग इसमें शामिल हुए । शाम को गोमाडेरा की वीर भूमि से एक मोमबत्ती शोभायात्रा निकाली गई जो शहीद स्तम्भ पहुंचकर समाप्त हुई । इसमें स्व नव दास के पुत्र विशाल दास भी शामिल हुए। सभी ने स्व दास के फोटो पर माल्यार्पण किया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
शोभायात्रा में ये भी रहे उपस्थित
बेलपहाड़ की उपनगरपाल रीना सुना, पार्षद कनहेई चरण सेठ, विभीषण राउत, युधिस्ठिर मुखी, प्रशांत राउत, संजय यादव, किरण मरेइ, शकुंतला महंत, सुमंती किसान, द्रौपदी मेहर तथा नव दास फाउंडेशन के वरिष्ठ नेता हितेश ठक्कर, जेनामणि सेठ, दिलीप साय, मनोज महाकुड़, रंजिता बिस्वाल, सुबीर राणा, शुभेंदु पटनायक, तौसीफ आलम, यदुमणि कैवर्त, रोहित प्रधान, केशव खमारी समेत अनेक बीजेडी कार्यकर्ता शामिल हुए।यह भी पढ़ें: Mallikarjun kharge: 'वोटिंग करने का आखिरी मौका', कांग्रेस अध्यक्ष खरगे बोले- 2024 में मोदी सत्ता में आए तो कोई चुनाव नहीं होगा
यह भी पढ़ें: PM Modi: लोकसभा चुनाव से पहले दो बार ओडिशा आएंगे पीएम मोदी, इस दिन संबलपुर-भुवनेश्वर में भरेंगे हुंकार