Odisha Election News: ओडिशा में कल होगा इन सीटों पर पहले चरण का मतदान, इतने प्रत्याशी चुनाव में आजमा रहे किस्मत
कल यानी सोमवार 13 मई को ओडिशा में पहले और देश के चौथे चरण का मतदान होगा। लाखों मतदाता ओडिशा में कल चार लोकसभा सीटों कालाहांडी नवरंगपुर बरहमपुर और कोरापुट और 28 विधानसभा सीट पर मतदान करेंगे। कल राज्य में होने वाले मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान टीम ईवीएम वीवीपैट और संबंधित उपकरणों के साथ सभी बूथों पर पहुंच गई हैं।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Odisha Election News: ओडिशा में पहले चरण का मतदान सोमवार 13 मई को होगा। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा। ओडिशा के मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेंगे। यह देश में चौथे चरण का मतदान होगा और राज्य में पहले चरण का मतदान होगा।
कालाहांडी, नवरंगपुर, बरहमपुर और कोरापुट संसदीय क्षेत्र एवं इसके अंतर्गत आने वाली 28 विधानसभा सीट पर मतदान होगा। मतदान टीम ईवीएम, वीवीपैट और संबंधित उपकरणों के साथ बूथों पर पहुंच गई हैं। इसके लिए हर जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
मालकानगरी जिले में हैं कुल 114 संवेदनशील बूथ
नक्सल प्रभावित मालकानगिरी के स्वाभिमान क्षेत्र में पहले चरण में 13 मई को आम चुनाव हो रहा है। मालकानगिरी जिले में कुल 114 संवेदनशील बूथ हैं।इसी तरह नवरंगपुर जिले में चार विधानसभा क्षेत्र हैं और मतदान अधिकारी और कर्मचारी आज उमरकोट और झरीगांव के लिए रवाना हो गए हैं, क्योंकि वे जिला मुख्यालय से दूर हैं। शेष दो को कल भेजा जाएगा।
बांटी गई मतदान किट
कोरापुट राजकीय महाविद्यालय में पटांगी, लक्ष्मीपुर और कोरापुट के लिए 15 काउंटर खोले गए हैं और व्यवस्थित तरीके से मतदान किट वितरित की गई हैं।आज यहां से तीन विधानसभा क्षेत्रों के बूथों पर पोलिंग पार्टी गई है। रायगढ़ जिले के विभिन्न हिस्सों में भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं। मतदान कर्मचारी पहले की तरह ट्रकों में नहीं, बल्कि बसों और छोटे वाहनों में गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।