Move to Jagran APP

Odisha Politics: '40000 समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया', BJD से टिकट कटने पर नाराज पूर्व मंत्री समीर रंजन दास का दावा

बीजू जनता दल (बीजद) विधायक और पूर्व मंत्री समीर रंजन दास का टिकट कट गया तो उन्होंने 3 दिन बाद अपने हजारों समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंनें हजारों कार्यकर्ताओं के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र में विशाल रैली निकाली और जनसभा को संबोधित भी किया। समर्थकों की मौजूदगी में समीर ने पार्टी नेतृत्व टिकट पर पुनर्विचार करने की मांग भी की।

By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sun, 21 Apr 2024 05:15 PM (IST)
Hero Image
BJD से टिकट कटने पर नाराज पूर्व मंत्री समीर रंजन दास का दावा (File Photo)
 जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) विधायक और पूर्व मंत्री समीर रंजन दास ने टिकट कटने के 3 दिन बाद अपने हजारों समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया। हजारों कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में विशाल रैली निकाली और सभा को संबोधित किया।

नीमापड़ा के बाराबाटी मैदान में आयोजित सभा में अपने समर्थकों की मौजूदगी में समीर रंजन दास ने मांग की कि पार्टी नेतृत्व टिकट पर पुनर्विचार करे। समीर रंजन दास जब यह बोल रहे थे तो उनके समर्थक उसी समय बारबाटी मैदान और पूरे नीमापड़ा में 'समीर नहीं तो शंख नहीं' का नारा लगा रहे थे।

समीर ने 40000 समर्थकों और कार्यकर्ताओं के शामिल होने का किया दावा

समीर के दावे के मुताबिक की रैली एवं सभा में 40,000 समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। वे 30,000 लोगों के इकट्ठा होने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन समीर ने कहा कि इतनी संख्या में उमड़ी भीड़ को देखकर मेरा उत्साह और बढ़ गया है।

सीएम के फैसले का इंतजार कर रहे समीर

समीर ने संवाददाताओं से कहा कि कार्यकर्ताओं ने आज सभी कार्यक्रम आयोजित किए थे। हमने अपने नेता मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से टिकट पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है। हम उनके फैसले का इंतजार करेंगे।

पदाधिकारियों ने यह तय करने की पूरी जिम्मेदारी मुझे दी है कि अगर टिकट नहीं बदला जाता है तो आगे की कार्रवाई क्या की जाएगी। अगर टिकट नहीं बदला जाता है तो मैं कार्यकर्ताओं के साथ बैठूंगा और आगे की कार्रवाई पर चर्चा करूंगा।

ये भी पढ़ें-

Lok Sabha Election 2024: ओडिशा में इस लोकसभा और इन विधानसभा सीट पर निर्णायक होंगी महिला मतदाता, तीन पार्टियों ने उतारे 7 उम्मीदवार

ओडिशा में BJP-BJD में क्यों नहीं हुआ गठबंधन? गृह मंत्री अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।