ओडिशा के 21 रेलवे स्टेशन की चमकेगी किस्मत, PM मोदी ने 2320 करोड़ की दी सौगात; मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं
लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर के 554 स्टेशन के पुर्नविकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज अंडर पास का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस पर कुल 41 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। अमृत भारत योजना के तहत इन सभी स्टेशनों की तस्वीर बदलेगी। ओडिशा में भी 21 इस योजना के तहत 21 रेलवे स्टेशन का पुर्नविकास होगा। इस पर 2320 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। रेलवे के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत योजना के तहत सोमवार को देश में 41,000 करोड़ रुपये खर्च से 554 रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज अंडर पास का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया है।
इसी क्रम में ओडिशा में 21 अमृत भारत रेलवे स्टेशन का पुर्नविकास एवं 52 रोड ओवर ब्रिज, अंडरपास का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी शामिल है। इसके लिए 2320 करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे सुरक्षित, सुविधाजनक और आधुनिक बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इस अवसर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े थे।
प्रधानमंत्री ने ओडिशा के बालेश्वर का जिक्र करते हुए कहा कि इस स्टेशन को भगवान जगन्नाथ मंदिर की थीम पर डिजाइन किया गया है। इसी तरह से विभिन्न रेलवे स्टेशनों को विभिन्न थीम पर डिजाइन किया गया है। रेलवे में बड़े पैमाने पर परिवर्तन के लिए इन परियोजनाओं के तहत लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। युवाओं का सपना मेरा संस्कृत भारत गारंटी के लिए संकल्प है।
ओडिशा के 21 रेलवे स्टेशन का उद्घाटन-शिलान्यास
रायगढ़, भद्रक, बालेश्वर, टिटलागढ़, केसिंगा, कोरापुट, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा रोड, जयपुर, रघुनाथ पुर, बेल पहाड़, पारादीप, पानपोष, वेतनटी, तालचेर, पारलाखेमुंडी, केंदुझरगढ, विमलागढ, जरोली, रायरंगपुर, ब्रजराज नगर रेलवे स्टेशन शामिल हैं।
इन रेलवे स्टेशन में रुफ प्लाजा, शॉपिंग जोन, फूड कोर्ट, बच्चों के लिए खेल परिसर आदि के साथ सिटी सेंटर के आकार में पुर्नविकास किया जाएगा। साथ ही अलग-अलग प्रवेश एवं प्रस्थान द्वार, पार्किंग सुविधा, लिफ्ट, एस्केलेटर, एग्जीक्यूटिव लाउंज, प्रतीक्षालय, दिव्यांगों के लिए अनुकूल सुविधा मौजूद है।
ये भी पढें- PM Modi: Man Ki Bat कार्यक्रम में ओडिशा के दंपती की चर्चा, इस वजह से प्रधानमंत्री मोदी ने जमकर की तारीफ
Odisha Politics: कालिया योजना को लेकर गरमाई ओडिशा की सियासत, पक्ष-विपक्ष के बीच जुबानी जंग हुई तेज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Odisha Politics: कालिया योजना को लेकर गरमाई ओडिशा की सियासत, पक्ष-विपक्ष के बीच जुबानी जंग हुई तेज