Move to Jagran APP

Rajya Sabha Election 2020 उड़ीसा से निर्विरोध चुने गए बीजद के चारों उम्मीदवार

Rajya Sabha Election 2020 बीजू जनता दल के सभी चार उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए है। इन चारों उम्मीदवारों में मुन्ना खां सुजीत कुमार ममता महंत एवं सुभाष सिंह शामिल हहैं

By Vijay KumarEdited By: Updated: Wed, 18 Mar 2020 08:07 PM (IST)
Hero Image
Rajya Sabha Election 2020 उड़ीसा से निर्विरोध चुने गए बीजद के चारों उम्मीदवार
भुवनेश्वर, जेएनएन। बीजू जनता दल के सभी चार उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए है। इन चारों उम्मीदवारों में मुन्ना खां, सुजीत कुमार, ममता महंत एवं सुभाष सिंह शामिल हैं। राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद रिटर्निंग आफिसर ने इन चारों को प्रमाणपत्र भी प्रदान कर दिए हैं। ओड़िशा विधानसभा सचिव तथा रिटर्निंग आफिसर दासरथी ने यह घोषणा की है। दासरथी ने कहा है कि चार निर्दलीय उम्मीदवार गणेश्वर मिश्र, ममता सामन्तराय, एल पी सी एवं वी.हेम्ब्रम के नामांकन पत्र को वैध ठहराने के लिए जरूरी 10 प्रस्तावक नहीं थे। ऐसे में यहां पर मतदान कराने की जरूरत नहीं हुई। उनके नामांकन पत्र को खारिज कर दिया गया।

कांग्रेस एवं भाजपा दोनों ही पार्टियों ने अपने उम्मीदवार नहीं दिए थे। भाजपा के पास जरूरी संख्या न होने से उम्मीदवार न देने का निर्णय लिए जाने की जानकारी विरोधी दल नेता प्रदीप्त नायक ने दी थी। उसी तरह से कांग्रेस की तरफ से भी आवश्यकीय संख्या न होने से कांग्रेस ने भी अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था। इससे मतदान कराने की जरूरत नहीं पड़ी और बीजद के सभी चारों उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। चारों उम्मीदवार आगामी 3 अप्रैल को राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ लेने की सूचना मिली है। 

गौरतलब है कि ओड़िशा से 2 अप्रैल को 3 सीट नरेन्द्र स्वांई, सरोजिनी हेम्ब्रम, रंजीव विश्वाल के साथ अनुभव महांति की सीट के लिए इसी महीने की 6 तारीख को विधिवत विज्ञप्ति प्रकाशित की गई थी। राज्य के दो प्रमुख राजनीतिक पार्टी भाजपा एवं कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे, जिससे चुनाव कराने की नौबत ही नहीं आयी और बीजद के उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।