Move to Jagran APP

Odisha News : 'पैसे-गहने छिपाकर दे दो वरना...', IT रेड की आड़ में बालंगीर में ठगी; खुलासे के बाद अधिकारी हैरान

राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी का लाभ उठा ठगों ने लूट और ठगी का एक नया धंधा शुरू कर दिया है। इस दौरान बालंगीर के रहने वाले को पहले झांसे में लाया। इसके बाद उनलोगों को ठगी का शिकार बनाया। बताया जा रहा है कि इसमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक मामले में ठग फरार है।

By Kamal Kumar BiswasEdited By: Shashank ShekharUpdated: Sun, 10 Dec 2023 04:49 PM (IST)
Hero Image
'पैसे-गहने छिपाकर दे दो वरना...', IT रेड की आड़ में बालंगीर में ठगी; खुलासे के बाद अधिकारी हैरान
संवाद सूत्र, संबलपुर। ओडिशा के शराब व्यवसायी और कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी का लाभ उठा असामाजिक तत्वों ने लूट और ठगी का नया धंधा शुरू कर दिया है।

बुधवार को छापेमारी के पहले दिन बलांगीर के टिटिलागढ़ में एक व्यक्ति खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताया और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गोपबंधु साहू को आयकर छापेमारी का डर दिखाकर उनसे एक लाख रुपये लेकर फरार होते समय गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, संबलपुर में ऐसी ठगी के आरोपित अब तक पकड़ से बाहर बताए गए हैं।

क्या है पूरा मामला

खबर है कि इसी बुधवार को दो व्यक्ति स्थानीय खेतराजपुर थाना अंतर्गत धोबी पाड़ा में रहने वाले मेसर्स बलदेव साहू एंड संस कार्यालय के मैनेजर विजय श्रीवास्तव के घर पहुंचे और खुद को कंपनी का कर्मचारी बताकर कार्यालय में शुरू आयकर छापेमारी की सूचना देने समेत घर में रखे रुपये और गहने छिपा देने को कहा।

बताते हैं कि आयकर छापेमारी की खबर के बाद परिवार की महिलाएं डर गईं और दोनों अनजान व्यक्तियों को कंपनी का कर्मचारी समझकर घर में रखे रुपये और गहने उनके हवाले कर दिया। रुपये और गहने हाथ लगते ही दोनों व्यक्ति वहां से फरार हो गए।

मामले में रिपोर्ट दर्ज कराया गया

आयकर अधिकारियों द्वारा मैनेजर और अन्य कर्मचारियों के मोबाइल सीज कर दिए जाने और किसी को कार्यालय से बाहर जाने की अनुमति नहीं होने से परिवार के लोग मैनेजर से इस बारे में संपर्क भी नहीं कर सके और इस ठगी का शिकार हो गए।

शनिवार को जब आयकर विभाग की टीम ने जांच पड़ताल खत्म होने के बाद जब मैनेजर और अन्य कर्मचारियों को घर जाने दिया तब इस ठगी का पता चला और रात के समय मैनेजर श्रीवास्तव थाना पहुंचकर इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराया गया।

ये भी पढ़ें: Dhiraj Sahu News: नोटों का अंबार...गिनती करते करते हांफी मशीन, अब अधिकारियों ने उठाया यह कदम

ये भी पढ़ें: 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकता है Dhiraj Sahu का खजाना, अफसरों के हाथ लगा पांच लाख रुपये का पैकेट; लिखा था- ‘इंस्पेक्टर तिवारी’

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।