Odisha News: बरहमपुर में पुलिस ने जलती हुई चिता से शव जब्त किया, पोस्टमार्टम के लिए भेजा
ओडिशा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बेटे के काले कारनामो से परेशान माता-पिता ने आत्महत्या करने की कोशिश की। इसमें मां की जान चली गयी वहीं पिता अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। घटना के बाद रिश्तेदारों ने पिता को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मां का अंतिम संस्कार रहे थे इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को जब्त कर लिया।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में एक दिलदहलाने वाली घटना सामने आयी है। बेटे की हरकत से परेशान माता-पिता ने आत्महत्या करने का निर्णय लिया। इसमें मां की जान चली गयी।
रिश्तेदार और पड़ोसी श्मशान घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे। तभी इसकी सूचना बरहमपुर सदर थाना की पुलिस को मिली।पुलिस वहां पहुंची और जलती हुई चिता से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, पिता अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।
बेटे की जालसाजी के चलते की आत्महत्या
बरहमपुर सदर थाना अंतर्गत गौतमी गांव के एस मुकुंद दोरा का बेटा एस लुलु कुमार दोरा ने कई युवक-युवतियों को नौकरी दिलाने की बात कहकर उनसे पैसे लिए थे।बेटे ने युवक-युवतियों को न तो नौकरी दिलाई और न ही उनके पैसे लौटा रहा था। ऐसे में पैसे देने वाले लोग बारबार तगादा करने उसके घर आ रहे थे और अपने पैसे मांगते थे। हालांकि, एस लुलु कुमार के घर में नहीं रहने के कारण अभ्यर्थी खाली हाथ लौट रहे थे।
बेटे की हरकत से परेशान हो चुके थे माता-पिता
बेटे की इस हरकत के लिए घर पर रहने वाले एस लुलु कुमार के पिता एस मुकुंद एवं माता एस दमयंती परेशान रहते थे। इसे लेकर कई बार पति-पत्नी के बीच झगड़ा भी हुआ। आखिरकार तंग आकर पति-पत्नी दोनों ने मंगलवार की सुबह जहर पी लिया।इसकी जानकारी होने पर पड़ोसी एवं रिश्तेदार उनके घर पहुंचे। हालांकि, तबतक मुकुंद की हालत गंभीर थी और उनकी पत्नी दमयंती की मृत्यु हो चुकी थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।